सीतापुर। रेउसा में पुलिस सर्किल ऑफिस स्थापना की मांग जोर पकड़ती जा रही है। विधानसभा सेवता के ग्रामीण जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों व आमजन की भावनाओं व उनके ज्ञापन, मांग पत्र, अनुरोध पत्रों को लेकर विधायक ज्ञान तिवारी ने पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा से मुलाकात की। विधायक ने एसपी को विधानसभा क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति से अवगत कराया और उन्होंने सुझाव दिया कि थाना रेउसा, थानगांव, रामपुर मथुरा आदि थानों का पुलिस सर्किल का कार्यालय रेउसा में स्थापित किया जाए। विधायक ने बताया हमारे विधानसभा के जन सामान्य को पुलिस संबंधी व अन्य कार्यों के लिए तीन सर्किल ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते हैं।
रेउसा, रामपुर मथुरा, थानगांव के थानों का सर्किल बनाया जाए रेउसा
वहीं पुलिस को कानून व्यवस्था संचालन में दिक्कत भी आती है बाढ़ व चुनाव के दौरान इन समस्याओं से हम सभी को जूझना पड़ता है। विधायक ने पुलिस अधीक्षक को सुझाव दिया की कानून व्यवस्था अपनी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसको देखते हुए आप मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप रेउसा में पुलिस सर्किल बनाए जाने का प्रस्ताव शासन को भेजें जिससे कि इस क्षेत्र के लोगों की इस मांग को जनहित व कानून व्यवस्था के हित में पूरा किया जा सके। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अवधेश चैहान, विधायक प्रतिनिधि ओमप्रकाश मिश्रा मौजूद थे।