
- अटल चौक पर झाड़ू लगा किया स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ
Reusa – Sitapur : अटल चौक पर स्वच्छता अभियान के तहत विधायक ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और फिर अटल चौक पर झाड़ू लगाकर सफाई अभियान चलाया। इसके बाद उन्होंने हनुमान मंदिर में प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर पर तिलक लगाकर उनके लंबे और स्वस्थ जीवन की कामना की। विधायक और कार्यकर्ताओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रेउसा में मरीजों से मुलाकात की और उन्हें फल वितरित किए।
प्रधानमंत्री मोदी के भाषण सुने
इस अवसर पर कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर प्रधानमंत्री मोदी के भाषणों को सुना गया। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने कार्यकर्ताओं को संदेश देते हुए कहा कि उन्हें विपक्ष की बातों पर ध्यान नहीं देना चाहिए और आपसी सद्भाव बनाए रखना चाहिए। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को एक सशक्त पार्टी बताया, जो हमेशा गरीबों के साथ खड़ी रहती है। उन्होंने मोदी सरकार द्वारा लागू की गई कई कल्याणकारी योजनाओं का भी जिक्र किया, जिनसे गरीबों और युवाओं को लाभ मिला है। इस कार्यक्रम में कई प्रमुख लोग मौजूद रहे। जिनमें खंड विकास अधिकारी प्रवीण जीत, सहायक विकास अधिकारी ओमेंद्र पाल, ग्राम पंचायत अधिकारी विनोद यादव, ग्राम प्रधान हामिद अली, मंडल अध्यक्ष लवकुश तिवारी और संजय कुशवाहा के अलावा सैकड़ों कार्यकर्ता और ग्रामीण भी शामिल थे।










