
- विकासखंड रेउसा, सकरन, रामपुर मथुरा के गोशालाओं का किया निरीक्षण
सीतापुर । सेउता विधायक ज्ञान तिवारी तथा डीसी मनरेगा चंदन देव पांडेय ने तीन ब्लाकों के 13 गोशालाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विधायक तथा डीसी मनरेगा ने 13 गोआश्रय स्थलों में स्वच्छ पेयजल, धूप से बचाव, टाट के बोरे शेड आदि मूलभूत सुविधाओं की आदि व्यवस्था की जानकारी ली। गर्मियों की शुरूआत हो चुकी है ऐसे में गोशालाओं में कौन-कौन सी समस्याएं है इसको लेकर विधायक भाजपा ज्ञान तिवारी बेहद सख्त है।
उन्होंने गत दिवस डीएम से गोशालाओं की जानकारी ली और कुछ स्थानों पर समस्याएं भी बताई। साथ ही उन्होंने निरीक्षण के लिए भी कहा जिस पर डीएम ने डीसी मनरेगा चंदन देव पांडेय को मौके पर भेजा। जिस पर विधायक तथा डीसी मनरेगा ने विकासखंड रेउसा, सकरन तथा रामपुर मथुरा में स्थित गोशालाओं में जाकर वहां की जमीनी हकीकत देखी। विधायक तथा डीसी मनरेगा ने बरी, कोडवा धमधमपुर, बेलहा, ग्वारी, अरसोहा, किरतापुर, देवतापुर, कालिमपुर, देशी लौकिया, रायसेनपुर, महेशपुर तथा म्यौढ़ी छोलहा शामिल है।
गोवंशों को खिलाई ब्रेड पाव व गुड़
सांडा-सीतापुर। सकरन क्षेत्र में बेसहारा गौवंशों के लिए एक सराहनीय पहल की जा रही है। सकरन खुर्द गौशाला में संरक्षित तीन सैकड़ा से अधिक गौवंशों को बीडीओ श्रीश गुप्ता ने रविवार को सेतुवाही अमावस्या के अवसर पर ब्रेड पाव के साथ 50 किलोग्राम गुड़ खिलाई। यह पहल गौवंशों के पोषण स्तर में सुधार के लिए की जा रही है।
इससे पहले भी बीडीओ श्रीश गुप्ता इसी तरह किरतापुर और बगहाढांक गौशाला में गोभी के भोग की व्यवस्था कर चुके हैं। उनके इस कार्य की क्षेत्र के प्रबुद्ध वर्ग द्वारा सराहना की जा रही है। बीडीओ द्वारा गौमाता के बेहतर जीवन के लिए किए जा रहे प्रयासों से गौवंशों के स्वास्थ्य में सकारात्मक बदलाव देखा जा रहा है।