Sitapur : लापता बालक का चौथे दिन कुएं में मिला शव

Sevata, Sitapur : थाना थानगाँव इलाके में बुधवार को चंदौली गांव में बुद्धा के घर के निकट कुएं में एक बच्चे के शव को उतारता हुआ देखकर हड़कंप मच गया। आनन फानन में ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची थानगांव पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को कुएं से बाहर निकलवाया। कुएं से शव के बाहर आते ही सुरेश निषाद के घर में कोहराम मच गया।
बताया जाता है कि रविवार को एक आठ वर्षीय बालक सुबह घर से खेलने हेतु निकला था जो अचानक लापता हो गया। चिंतित परिजनों ने बालक को काफ़ी इधर-उधर तलाश किया था लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चल सका था। काफी खोजबीन के बाद सोमवार को परिजनों ने थानगाँव थाने में तहरीर देकर मामले की जानकारी दी थी।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुमसुदगी दर्ज कर बालक की तलाश शुरू कर दी थी। यहां तक कि उपजिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद भी मंगलवार को थानगांव पुलिस के साथ गांव पहुंच कर तालाब,पोखर,झाड़ियों आदि में बच्चे की खोजबीन में जुटे रहे थे, लेकिन कोई सफलता नहीं मिल पाई थी। एकाएक बुधवार को चंदौली गांव में ही बच्चे का शव मिलने पर तरह तरह की आशंकाएं बलवती हो गईं। उल्लेखनीय है कि थाना थानगाँव क्षेत्र के चंदौली गाँव निवासी आदित्य उर्फ अब्रीत(8)पुत्र सुरेश निषाद रविवार की सुबह घर से निकला था।काफ़ी देर बाद तक घर वापस न लौटने पर परिजन उसकी तलाश करने में जुटे थे परिजनों के काफ़ी तलाश करने के बाद मामले की तहरीर देकर थानगाँव पुलिस को जानकारी दी थी।

थानगाँव पुलिस द्वारा बच्चा गायब होने के सम्बंध में गुमशुदगी दर्ज कर तलाश की जा रही थी। बुधवार को चंदौली गांव में एक कुएं में बच्चे का शव मिलने के बाबत प्रभारी निरीक्षक थाना थानगांव विमल गौतम ने बताया कि शव का पंचायतनामा भर कर पीएम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। फिलहाल अभी तक परिजनों द्वारा किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें