गुड़ की बेल में दबकर नाबालिग की मौत, शव को बोरे में भरकर फेंका

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक गुड़ बनाने वाली बेल में दबकर वहां काम करने वाले नाबालिक किशोर की मौत हो गई। नाबालिग की मौत के बाद बेल संचालकों ने उसके शव को बोरे में भरकर देर रात उसके घर के सामने फेंक दिया और फरार हो गए।

जिले के थानगांव क्षेत्र में ग्वारी खरैहटी गांव में रहने वाले 15 वर्षीय विकास तिवारी पुत्र बबलू तिवारी एक गुड़ की बेल पर कार्य करथा था। जहां उसकी बेल में दबकर मौत हो गई। यह गुड़ बेल मौलाना जहीर की बताई जा रही है। गुड़ बेल वालों ने उसके शव को बोरे में भरकर रात में ही घर के बाहर फेंक दिया।

जानकारी मिलते ही मृतक के परिजनों से मिलने विधायक सेउता ज्ञान तिवारी पहुंचे। पूरी जानकारी करने के बाद उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नही जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें