सीतापुर: कारागार राज्यमंत्री ने भाजपा के सक्रिय सदस्यों को अंगवस्त्र भेंट कर किया सम्मानित

  • हरगांव में सक्रिय सदस्य सम्मेलन का हुआ आयोजन

हरगांव-सीतापुर। विकास खंड कार्यालय के सभागार में सक्रिय सदस्य सम्मेलन का आयोजन भारतीय जनता पार्टी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक कारागार राज्यमन्त्री सुरेश राही ने उपस्थित सभी सक्रिय सदस्यों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। सदस्यों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कार्यकताओं से ही पार्टी, संगठन मजबूत बनता है।

जनता के सुख दुःख में लगातार साथ होने के कारण ही मोदी और योगी सरकार बन रही है। 2014 के पहले देश और प्रदेश की क्या दशा थी उसके बाद बिजली, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय, मुफ्त राशन, पेयजल, बैंक खाते सहित जनता के हित में कराये जा रहे सरकार के कार्य आपके सामने है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्य मन्त्री योगी जी के नेतृत्व में सुन्दर, स्वच्छ एवं अग्रणी भारत का निर्माण हो रहा है।

व्यापार को बढ़ावा देने की नीति, चुस्त दुरुस्त कानून व्यवस्था, गाँव गाँव सड़क निर्माण, धार्मिक स्थलों, मंदिरों की व्यवस्थाएँ रख रखाव पर भी सरकार ने काम किया है। निवर्तमान जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने सभी से आगामी 2027 विधानसभा चुनाव में हरगांव से बड़ी जीत की हैट्रिक के लिए अभी से जुटने को कहा। कहा अभी तक जनपद में सबसे अधिक मतों से विजयी बनाने का रिकॉर्ड बनाया है। इस बार प्रदेश में सबसे अधिक मतों से हरगांव से भाजपा को जिताना है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अजय भार्गव ने देश के विकास के लिए भाजपा को जरूरी बताया। कार्यक्रम का संचालन मंडल महामंत्री संजय दीक्षित द्वारा किया गया।

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष गफ्फार खान, प्रमुख प्रतिनिधि कमलेश वर्मा, भाजयुमो जिलाध्यक्ष सचिन मिश्रा, सुनील मिश्र बब्बू, अमित भार्गव, किशोरी लाल भार्गव, संजय जायसवाल, कौशलेन्द्र सिंह, निर्मल वर्मा, पंकज शुक्ला, प्रदीप मिश्र विमला सिंह, सुधा सिंह सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर