सीतापुर : तेजाब फैक्ट्री में लगी भीषण आग, हजारों टन केमिकल से हुआ हादसा

सीतापुर : आज सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब शहर के बाहर स्थित देहात कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक फैक्ट्री में आग लग गई। जानकारी पाते ही मौके पर दमकल विभाग की गाड़ियां पहुँच गई और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

घटना देहात कोतवाली क्षेत्र के बिजावर में स्थित द लक्ष्मी आर्गेनिक प्राइवेट लिमिटेड तेजाब फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। फैक्ट्री में रखे हजारों टन केमिकल और तेजाब की चपेट में आने से स्थिति गंभीर हो गई है। आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की दो गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। दमकल कर्मी आग पर काबू पाने में जुटे हुए हैं।

आग की घटना के बाद आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। मौके पर एसडीएम सदर के साथ पुलिस बल भी तैनात है। प्रशासन की टीम स्थिति पर नजर बनाए हुए है। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

जब मनोज कुमार ने सरकार से पंगा, बैन हो गई थी फिल्में आँखों के साथ आवाज से भी जादू करती है मोनालिसा मैं अपनी जिंदगी की लड़ाई हार गया : धर्मात्मा निषाद विवाह के लिए बना खाना ट्रैफिक जाम में फंसे यात्रियों को खिलाया चाय के हैं शौकीन तो अब पीते-पीते घटाएं वजन