
- कलेक्ट्रेट तथा विकास भवन सभागार में हुआ कार्यक्रम
- राष्ट्रगीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित हुआ कार्यक्रम
Sitapur : राष्ट्रवाद के अग्रदूत बंकिमचंद्र चट्टोपाध्याय द्वारा वर्ष 1875 में रचित राष्ट्रगीत “वंदे मातरम” के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में “वंदे मातरम” के सामूहिक गायन एवं स्वदेशी का संकल्प कार्यक्रम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लखनऊ में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का सजीव प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार सीतापुर में किया गया। इस अवसर पर नगर विकास राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरू एवं कारागार राज्यमंत्री सुरेश राही सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में सभी के द्वारा राष्ट्रगीत “वंदे मातरम” का सामूहिक गायन भी किया गया। राज्यमंत्रीगणों ने कार्यक्रम के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार आयोजित इस कार्यक्रम की प्रशंसा भी की। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से इस प्रकार क आयोजनों से आमजनमानस में देशप्रेम की भावना का संचार होगा तथा सभी लोग राष्ट्र सर्वांगीण विकास में अपना योगदान दे सकेंगे। उन्होंने शासन द्वारा संचालित विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं की भी जानकारी दी।

इस अवसर पर जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 ने सभी को आश्वस्त करते हुये कहा कि मुख्यमंत्री एवं शासन के निर्देशानुसार जनपद के सर्वांगीण विकास एवं लाभार्थीपरक योजनाओं से पात्रों का लाभान्वित किये जाने हेतु व्यापक स्तर पर जिला प्रशासन द्वारा कार्य किये जायेंगे। उन्होंने सभी का आभार भी व्यक्त किया। इस अवसर पर विधायक मिश्रिख रामकृष्ण भार्गव, नगर पालिका अध्यक्ष सीतापुर नेहा अवस्थी, नगर पालिका परिषद मिश्रिख अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय भार्गव, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नीतीश कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक खालिद अंजुम सहित संबंधित अधिकारी एवं आमजनमानस उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन राज शर्मा द्वारा किया गया।
इसी क्रम में विकास भवन के सभागार में सीडीओ प्रणता ऐश्वर्या की अध्यक्षता में “वंदे मातरम” के सामूहिक गायन का आयोजन किया गया। जिसमें सभी ने खड़े होकर वंदे मारतम का गायन किया। इस मौके पर डीडीओ संतोष नारायण गुप्ता, डीसी मनरेगा चंदन देव पांडेय, डीपीओ मनोज कुमार राव, समाज कल्याण अधिकारी मोतीलाल समेत विकास भवन के समस्त अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।










