
- परिजनों ने काटा हंगामा, पति हुआ गिरफ्तार
महमूदाबाद, सीतापुर। कोतवाली क्षेत्र के मोहम्मदपुर कदीम गांव में दहेज उत्पीड़न का शिकार हुई विवाहिता की मौत सिर पर डंडे से चोट लगने के कारण हुई थी। पत्नी की मृत्यु हो जाने के बाद पति ने बचने के लिए पत्नी के शव को फंदे से लटका दिया था और ससुरालीजनों को आत्महत्या की झूठी कहानी सुना दी।
यही नहीं आनन-फानन में शव को कब्र में दफनाकर मामला रफा दफा कर दिया था। मृतका के पिता ने डीएम और एसपी से मिलकर पीएम कराने की मांग की थी। डीएम के निर्देश के बाद शव को कब्र से निकालकर पीएम के लिए भेजा गया था। पीएम रिपोर्ट में विवाहिता की मौत हेड इंजरी के कारण होना बताया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
रामपुर मथुरा के अलायपुर निवासी बकरीदी पुत्र मजनू ने 21 मई को कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया था कि उन्होंने वर्ष 2017 में अपनी बेटी जाकिरून बानो (30) का निकाह महमूदाबाद के मोहम्मदपुर कदीम निवासी इसराइल पुत्र मेंहदी के साथ किया था। निकाह के बाद से ही ससुरालीजनों द्वारा बेटी को प्रताड़ित करते थे।
19 मई की रात ससुरालीजनों ने बेटी को बुरी तरह से पीटा जिससे उसकी मौत हो गई। आनन-फानन में ससुरालीजनों ने उसके शव को कब्र में दफना दिया। तहरीर के बाद पुलिस ने मामले में पति समेत चार लोगो पर मुकदमा दर्ज किया था। शुक्रवार को डीएम के आदेश के बाद मृतका के शव को कब्र से निकालकर पीएम के लिए भेजा गया।
पीएम रिपोर्ट में विवाहिता की मौत सिर पर चोट लगने की वजह से हुई। मृतका के गले पर भी निशान पाए गये। पति ने पत्नी की बुरी तरह से पिटाई की जिससे उसकी मौत हो गई और बचने के लिए शव को फंदे से लटका दिया और आत्महत्या की झूठी कहानी बना दी। कोतवाल अनिल सिंह ने बताया कि मामले में पति इसराइल को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है।
यह भी पढ़ें – भारत में कोविड के नए वेरिएंट्स की दस्तक : अब नोएडा में सामने आया मामला, 55 वर्षीय महिला पाई गई संक्रमित
https://bhaskardigital.com/new-variants-of-covid-knock-in-india-now-a-case-has-come-up-in-noida-55-year-old-woman-found-infected/