Sitapur : मनीष बाजपेयी मर्डर केस, पत्नी और प्रेमी ने मिलकर रचा था हत्या का खूनी खेल

Sitapur : जिले के कमलापुर थाना क्षेत्र में मंगलवार को हुए युवक मनीष बाजपेयी 28 की हत्या का पुलिस ने आज सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। इस दिल दहला देने वाली वारदात में पुलिस ने मृतक की पत्नी काजल और उसके प्रेमी अजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। शुरुआती जाँच में रंजिश या प्रेम प्रसंग का अंदेशा जताने वाली पुलिस ने बताया है कि काजल ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर धारदार हथियार से अपने पति की हत्या की थी।

प्रेम प्रसंग में रोड़ा बन रहे थे पति

पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी दुर्गेश कुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी सिधौली कपूर कुमार के नेतृत्व में थाना कमलापुर पुलिस और एसओजी टीम ने महज 48 घंटे में इस ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझा दी। पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्ता काजल 22 और अभियुक्त अजीत कुमार ने चौंकाने वाला सच उजागर किया।
काजल की शादी उसके जीजा मनीष बाजपेयी (मृतक) से हुई थी, क्योंकि काजल की बड़ी बहन (मनीष की पहली पत्नी) का निधन हो गया था। शादी के बाद भी काजल और अजीत कुमार (निवासी लखीमपुर खीरी) का प्रेम संबंध जारी रहा, जिसे लेकर मनीष और काजल के बीच अक्सर विवाद होता था।

स्कूटी से छोड़ने के बहाने तिराहे पर बुलाया

अभियुक्तों ने बताया कि 25 नवंबर की सुबह लगभग 6 बजे जब मनीष अपनी चाय की दुकान जाने के लिए लखीमपुर खीरी लौट रहे थे, तो काजल उन्हें अपनी स्कूटी से बस अड्डे तक छोड़ने जा रही थी। रास्ते में बरईखेड़ा मोड़ तिराहा के पास बरगद के पेड़ के नीचे, काजल ने पहले से ही अपने प्रेमी अजीत और एक अन्य साथी को बुला रखा था।
यहीं पर काजल और अजीत ने अपने साथी के साथ मिलकर धारदार हथियार (गंडासा) से मनीष बाजपेयी पर ताबड़तोड़ वार कर उनकी हत्या कर दी। गंभीर रूप से घायल मनीष को पहले लखनऊ ट्रॉमा सेंटर भेजा गया, जहाँ देर रात उनकी मौत हो गई। उस समय सदमे में डूबी काजल ने हमलावरों को पहचानने से इंकार कर दिया था।

हत्या में प्रयुक्त हथियार और स्कूटी बरामद

अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल (गंडासा), खून से सने कपड़े, तीन मोबाइल फोन और हत्या में प्रयुक्त स्कूटी (UP34 XX 7532) बरामद कर ली है, जिसे धारा 207 एम.वी. एक्ट के तहत सीज़ कर दिया गया है। पुलिस दोनों आरोपितों का चालान माननीय न्यायालय में प्रस्तुत कर रही है।
पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने कहा कि जनपद में अपराधों की रोकथाम के लिए अपराधियों के विरुद्ध इसी प्रकार निरंतर और प्रभावी कार्यवाही जारी रहेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें