
- रेलवे स्टेशन को उड़ाने की दी थी धमकी
- जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
Sitapur : बुधवार को सीतापुर रेलवे स्टेशन पर बम धमाके की झूठी सूचना देने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त ने आपातकालीन नंबर 112 पर कॉल करके रेलवे स्टेशन पर धमाका होने की बात कही थी, जिसके बाद सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, शहर कोतवाली के मिरदही टोला निवासी अमानतुल्लाह नामक अभियुक्त ने बुधवार को 112 नंबर पर रेलवे स्टेशन पर बम धमाके की सूचना दी थी। सूचना मिलते ही पुलिस और जीआरपी (राजकीय रेलवे पुलिस) तुरंत अलर्ट हो गईं और स्टेशन पर सघन तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन यह सूचना पूरी तरह से फर्जी निकली। जांच में यह पाया गया कि अभियुक्त अमानतुल्लाह ने जानबूझकर यह झूठी कॉल की थी। पुलिस ने झूठी सूचना देने के मामले में उसके खिलाफ केस दर्ज किया। साथ ही, जीआरपी ने भी रेलवे एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस ने बताया है कि अभियुक्त अमानतुल्लाह का यह पहला मामला नहीं है। वह पहले भी कई बार इस तरह की फर्जी सूचनाएं देकर पुलिस और प्रशासन को परेशान कर चुका है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आपातकालीन सेवाओं का दुरुपयोग करने और झूठी खबरें फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी।










