
गोंदलामऊ (सीतापुर)। विकास खण्ड गोंदलामऊ क्षेत्र में पिछले लगभग एक माह से ग्रामीणों के बीच दहशत का पर्याय बना तेंदुआ बुधवार सुबह वन विभाग द्वारा लगाए गए पिंजरे में कैद हो गया। मिश्रिख रेंज के रामपुर खेवटा गांव स्थित मुनीन्द्र अवस्थी के फार्म के पास जंगल में यह तेंदुआ पिंजरे में फंसा हुआ मिला। इस सफल कार्रवाई के बाद क्षेत्र के लोगों ने गहरी राहत की सांस ली है।
ग्रामीणों में थी भारी दहशत
यह तेंदुआ पिछले एक महीने से गोंदलामऊ क्षेत्र के कई गांवों में घूम रहा था, जिसके कारण किसानों और स्थानीय निवासियों में भारी डर का माहौल था। दहशत इतनी थी कि लोग अपने खेतों पर जाने से कतरा रहे थे, और छोटे बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए भी ग्रामीणों को खुद साथ जाना पड़ रहा था।
दुधवा या चिड़ियाघर भेजा जाएगा
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए को कब्जे में लिया। क्षेत्रीय वन दरोगा अनिल यादव ने बताया कि कैद हुए तेंदुए को पहले वन विभाग कार्यालय ले जाया जाएगा। इसके बाद उच्च अधिकारियों के निर्देशों के अनुसार इसे किसी चिड़ियाघर या दुधवा नेशनल पार्क में सुरक्षित रूप से छोड़ दिया जाएगा। तेंदुए के पकड़े जाने से क्षेत्र के निवासियों ने वन विभाग की कार्रवाई की सराहना की है।
यह भी पढ़े : महाराष्ट्र में तेंदुओं का आतंक, ‘राज्य आपदा’ होगा घोषित













