
Sitapur: इमलिया सुल्तानपुर थाना इलाके में इन दिनों चोरों का आतंक थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। आए दिन क्षेत्र में कहीं न कहीं से चोरी की खबर सामने आ रही है। लगातार हो रही चोरियों से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।
इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक बार फिर दो घरों पर धावा बोल दिया जिसमें ढोलई कलां निवासी चित्रसेन पुत्र जयराम के घर पर चोरों ने बीती रात नकब लगाकर घर में रखे जेवरात, कपड़े व कुछ अन्य घरेलू सामान पर हांथ साफ कर दिया। जिसमें बाद चोरों ने पड़ोसी रामसिंह के घर में प्रवेश किया और वहां जब कुछ खास नहीं मिला तो सिर्फ कपड़ों पर ही हांथ साफ कर दिया। सुबह जागने पर जब पीड़ितों को चोरी की जानकारी हुई तो उन्होंने थाना पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए घटना से अवगत कराया। बता दें कि इसी ढोलई कलां गांव में 10 दिन पूर्व में पानी की टंकी से चौबीस बैटरियां चोरी हो गईं थीं जिसमें से दस बैटरियां खेत में मिल गई थीं और चौदह अभी तक गायब हैं।
इमलिया पुलिस बैटरी चोरी की घटना में हीला हवाली कर रही थी जिसका नतीजा यह रहा की बैटरी चोरी के 10 दिन बाद ही ढोलई कला गांव में दो घरों को चोरों ने अपना निशाना बनाते हुए घटना को अंजाम दिया और हजारों के माल पर हाथ साफ कर दिया। अब देखना यह है कि पुलिस इस घटना में कोई कार्यवाही करती है या फिर पूर्व में हुई चोरियों की तरह इसे भी ठंडे बस्ते में डाल देती है। फिलहाल इमलिया सुल्तानपुर क्षेत्र में चोरीयों का सिलसिला लगातार जारी है जिससे क्षेत्र के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। लगातार हो रही चोरी की वारदातों से पुलिस की रात्रिगश्त पर लोगों ने अब सवाल उठाने शुरू कर दिए हैं।
ये भी पढ़ें :
लड़ाकू विमान के टायरों वाले रथ पर सवार होंगे भगवान जगन्नाथ, 48 साल बाद बदली इस्कॉन की रथ यात्रा की परंपरा
https://bhaskardigital.com/lord-jagannath-chariot-fighter-plane-tyres-iskcon-rath-yatra/
RCB के फाइनल में पहुंचते ही महिला फैन ने दी अनोखी धमकी!’RCB फाइनल नहीं जीती तो मैं अपने पति को तलाक दे दूंगी’
https://bhaskardigital.com/as-soon-rcb-reached-final-female-fan-gave-unique-threat-if-rcb-does-not-win-final-i-will-husband/










