
Sitapur: फर्जी विधायक का पास लगाकर चलना एक युवक को उस वक्त भारी पड़ गया जब उसके वाहन से टकराए गए नगर पालिका कर्मचारी की मौत हो गई। जब पुलिस ने मामले की जांच की तो पाया कि उसके पास कोई भी विधायक का पास नहीं था। फर्जी पास लगाकर चलने तथा वाहन से कर्मचारी की मौत के मामले में उक्त युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
आपको बताते चलें कि 29 मई को शहर के एनसीसी ट्रेनिंग सेंटर के आगे डिवाइडर के पास स्कूटी से खड़े नगर पालिका कर्मचारी अंकुर सेठ के एक वाहन ने टक्कर मार दी थी जिससे उसकी मौत हो गई थी। इसको लेकर नगर पालिका कर्मचारियों तथा सभासदों ने जमकर बवाल काटा था तथा भाजपा नेता के वाहन को पकड़ने एवं अभियुक्त को गिरफ्तार करने कीद मांग की गई थी। इस पर पुलिस ने जब उक्त टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाया तो वह तरुण मिश्रा पुत्र आदित्य कुमार मिश्रा निवासी ग्राम हुमाँयुपुर थाना मिश्रित निकला। जिस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में जब वाहन पर लगे विधायक पास के बारे में उससे पूछा गया तो पता चला कि वाहन पर लगा पास फर्जी है। जिस पर पुलिस ने फर्जी पास लगाकर चलने तथा वाहन से कर्मचारी की मौत के मामले में उक्त युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अभियुक्त से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि दिनांक 29.05.25 की शाम को वह (तरुण उपरोक्त) स्वयं गाड़ी चला रहा था एवम् गाड़ी में उसके दो अन्य दोस्त भी साथ में घूम रहे थे। शाम को एनसीसी ट्रेनिंग सेंटर के आगे डिवाइडर के पास स्कूटी से खड़े एक व्यक्ति से दुर्घटना हो गयी जिस पर वे गाड़ी छोड़कर डर से मौके से भाग गये थे। गाड़ी पर दोस्तो के सुझाव/मदद से फर्जी विधायक पास की कॉपी चिपकाई हुई थी।
ये भी पढ़ें :
लड़ाकू विमान के टायरों वाले रथ पर सवार होंगे भगवान जगन्नाथ, 48 साल बाद बदली इस्कॉन की रथ यात्रा की परंपरा
https://bhaskardigital.com/lord-jagannath-chariot-fighter-plane-tyres-iskcon-rath-yatra/
RCB के फाइनल में पहुंचते ही महिला फैन ने दी अनोखी धमकी!’RCB फाइनल नहीं जीती तो मैं अपने पति को तलाक दे दूंगी’
https://bhaskardigital.com/as-soon-rcb-reached-final-female-fan-gave-unique-threat-if-rcb-does-not-win-final-i-will-husband/











