
सीतापुर। नए साल के पहले ही दिन, उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद में रिश्तों को टूटने से बचाने की एक शानदार पहल सफलतापूर्वक अंजाम दी गई। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में और अपर पुलिस अधीक्षक “उत्तरी” आलोक सिंह व क्षेत्राधिकारी नगर विनायक भोसले के सख्त पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे ‘मिशन शक्ति’ अभियान के तहत, पुलिस लाइन स्थित परिवार परामर्श केंद्र में पाँच अलग-अलग दंपतियों के बीच के गहरे मतभेदों को सुलझा लिया गया। प्रभारी परिवार परामर्श केंद्र और अनुभवी काउंसलरों ने शिकायतकर्ताओं और विपक्षियों को धैर्यपूर्वक सुना, उनकी समस्याओं की तह तक गए और उन्हें सुलह के लिए राजी किया।
नववर्ष पर नई शुरुआत: पाँच जोड़ों की भावुक विदाई
काउंसलिंग के गहन सत्र के बाद, कुल पाँच जोड़े, जो अपने वैवाहिक विवादों के कारण अलग होने की कगार पर थे, उन्होंने अपने सभी मनमुटाव भुलाकर फिर से एक साथ रहने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया। इन जोड़ों में रीता राठौर और अनिल, रुचि देवी और राहुल वर्मा, आवेदिका रिचा देवी और अजय राजपूत, अंजली सिंह और उदयभान सिंह उर्फ शिवाजी, तथा आवेदिका नाजिरा और मोहम्मद इमरान शामिल थे। केंद्र की प्रभावी मध्यस्थता से रिश्तों की यह वापसी इतनी भावुक रही कि इन पाँचों जोड़ों की विधिवत विदाई भी की गई, जिसने नए साल पर उन्हें अपने परिवार के साथ नई शुरुआत करने का मौका दिया। इस दौरान प्रभारी परिवार परामर्श केंद्र उप-निरीक्षक मधु यादव, महिला आरक्षी कोमल, महिला आरक्षी शालू पाण्डेय, महिला आरक्षी अनन्या पाठक और आरक्षी शुभम सहित पूरी टीम मौजूद रही। यह सफल पहल इस बात का प्रमाण है कि संवाद और सही मार्गदर्शन से जटिल पारिवारिक विवादों को भी सुलझाया जा सकता है।












