
सीतापुर। महमूदाबाद नगर पालिका के वर्तमान चेयरमैन मोहम्मद अहमद का लंबी बीमारी के बाद मौत हो गई। मोहम्मद अहमद लखनऊ के रिंग रोड रीजेंसी अस्पताल में करीब 15 दिन से निम्न रक्तचाप व यूरिन इंफेक्शन की समस्या को लेकर भर्ती थे, जहां बुधवार की सुबह करीब पांच बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। मोहम्मद अहमद को असर की नमाज के बाद शाम पांच बजे मोतीपुर स्थित कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। चेयरमैन की मौत के बाद पत्नी तसनीम बनो व बड़े बेटे यासिर अराफात, आमिर अराफात व बहन रुबीनाका रो-रोकर बुरा हाल है।
नगर पालिका के प्रथम चेयरमैन थे मोहम्मद अहमद :
मोहम्मद अहमद नगरपालिका परिषद महमूदाबाद के पहले चेयरमैन थे। 1988 में नगरपालिका का गठन होने के बाद वह पहला चुनाव जीते थे। इसके बाद नगर पालिका परिषद के चुनाव में 2012 और 2016 में चुनाव जीत कर अध्यक्ष बने। 2023 में हुए नगर निकाय के चुनाव में एक बार फिर जीत दर्ज कर के मोहम्मद अहमद अध्यक्ष बने थे। चल रहे कार्यकाल के दौरान दिवंगत अध्यक्ष मोहम्मद अहमद बीमारी के शिकार हुए , उनके करीबी बताते हैं कि वर्तमान कार्यकाल में वह पालिका कार्यालय में कम समय दे पा रहे थे।