जमीन पर बसे लोगों के बांग्लादेशी व रोहिंग्या होने का किया दावा
सीतापुर। खैराबाद के महंत बजरंग मुनि आखिरकार आज भड़क उठे। उन्होंने मुख्यमंत्री, डीएम तथा एसपी को ट्वीट कर एक नया सवाल खड़ा कर दिया है। उनके द्वारा जारी किए गए वीडियो में दावा किया गया है कि खैराबाद में नजूल की भूमि पर अवैध कब्जे हैं तथा उन पर कई रोहिंग्या तथा बांग्लादेशी रहते है। उन्होंने टवीट में स्पष्ट लिखा है कि अगर पांच दिनों में नजूल भूमि खाली नहीं कराई गई और उस पर बसे लोगों की जांच नहीं की गई तो पांच दिनोंके बाद वह कलेक्ट्रेट में आमरण अनशन पर बैठेंगे।
कार्रवाई न होने पर पांच दिन बाद आमरण अनशन की चेतावनी
बताते चलें कि शहर से सटे नगर पालिका खैराबाद में नजूल भूमि को लेकर उठने वाला मामला यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व भी कई बार ऐसे मामले सामने आ चुके हैं लेकिन कार्रवाई के नाम पर नतीजा शून्य ही रहता है। कई बार खैराबाद के महंत बजरंग मुनि ने इसको लेकर सवाल खड़े किए हैं लेकिन प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। आखिरकार आज महंत बजरंग मुनि का गुस्सा फूट ही पड़ा। उन्होंने मुख्यमंत्री, डीएम तथा एसपी को ट्वीट कर एक वीडियो वायरल किया है। जिसमें उन्होंने खैराबाद में नजूल भूमि पर फैले अवैध कब्जे का दावा किया है।
मुख्यमंत्री, डीएम व एसपी को ट्वीट कर कार्रवाई की अपील की
वीडियो में वह कह रहे हैं कि खैराबाद में नजूल भूमि पर अवैध कब्जे कराए गए हैं और उन्होंने यहां तक दावा कर दिया है कि उस पर रोहिंग्या तथा बांग्लादेशी को लाकर बसा दिया गया है। उन्होंने साफ तौर पर मांग की है कि उक्त जमीन पर रहने वालों की जांच कराई जाए। वीडियो मंे उन्होंने दावा किया है कि यह एक साजिश के तहत हो रहा है। अगर इसकी जांच करा ली जाए तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।