सीतापुर : पूर्णिमा पर हुई श्रीसंकटा देवी मंदिर में आयोजित महाआरती

सीतापुर। महमूदाबाद नगर के प्रसिद्ध श्री संकटा देवी मंदिर में आषाढ़ मास की पूर्णिमा मंगलवार को प्रत्येक माह की पूर्णिमा को होने वाली परंपरागत मासिक महाआरती आयोजित हुई। सामूहिक महाआरती में सैकड़ोें श्रद्धालुभक्तों ने हिस्सा लेकर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। वाद्य यंत्रों की थाप पर होने वाली सामूहिक महाआरती व भक्तिमय जयघोष से मंदिर परिसर गुंजायमान हो उठा।

मंदिर में प्रत्येक माह पूर्णिमा को होने वाली महाआरती बुधवार की सायं साढ़े सात बजे से प्रारम्भ हुई। सामूहिक आरती में भाग लेने के लिए मां के भक्त सात बजे से ही जुटने शुरू हो गए। आरती के आरम्भ होने तक बड़ी संख्या में श्रद्धालुभक्त एकत्रित हो गए। भगवान गणेश की वंदना से शुरू हुई सामूहिक आरती में मां संकटा की आरती ‘आरती मातु संकटा की‘ भगवान शिव व जगतजननी आदिश्शक्ति मां दुर्गे की आराधना ‘अम्बे तू है जगदम्बे काली, जय दुर्गे खप्पर वाली‘ आदि आरतियां वाद्य यंत्रों के माध्यम से संगीतमय प्रस्तुति के साथ पं. पुरुषोत्तम मिश्र द्वारा सम्पन्न कराई गई।

आरती को आरके वाजपेयी, ओम प्रकाश गुप्त, कृतार्थ मिश्र, ज्ञानू गुप्ता आदि ने प्रमुख रूप से स्वर दिया। आरती के पश्चात प्रसाद वितरण हुआ। इस मौके पर प्रबंध समिति की संरक्षक डा. एमणि मिश्रा, शिवदास पुरवार, राजेंद्र वर्मा ‘ मुंशी, आरजे वर्मा, रवि अवस्थी, प्रदीप सिंह, अखिलेश गुप्त, मनोज शुक्ल, विशाल गुप्त, त्रिलाोकीनाथ मौर्य, सोनी जायसवाल, विजय जायसवाल, नरेंद्र पांडेय, अशोक नाग सहित बड़ी संख्या में महिलाएं व सैकड़ों पुरुष भक्त मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें