Sitapur : मां भारासैनी मंदिर में तोड़फोड़, मूर्तियां क्षतिग्रस्त

Sitapur : सीतापुर के मछरेहटा थाना क्षेत्र में स्थित मां भारासैनी मंदिर में बीती रात अज्ञात अराजक तत्वों ने तोड़फोड़ की है। इस घटना में मंदिर में स्थापित कई मूर्तियां अंग क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

पुलिस प्रशासन तुरंत मौके पर पहुंच गया है और मामले की जांच में जुट गया है। यह घटना मछरेहटा क्षेत्र में पहली बार हुई है और इससे पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है।

नैमिष के साधु संतों के साथ बजरंग दल के लोग मौके पर पहुंचे गए है और रोड़ जाम कर न्याय कि माग कर रहे है एसडीएम मिश्रिख शैलेंद्र मिश्रा ने बताया है की बृहस्पतिवार तक दूसरी मुहूर्त का अनावरण कर दिया जाएगा साथ में भव्य प्रोग्राम भी किया जाएगा वह दोषियों को पकड़कर कठोर कानून कारवाई की जाएगी

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें