Sitapur : कोर्ट से भागा 25 हजारी इनामी लवकुश मिश्रा गिरफ्तार

  • कोर्ट परिसर से फरार होने पर निलंबित हुए थे तीन पुलिसकर्मी

Sitapur : बीते दिनों कोर्ट परिसर से भागकर पुलिस के लिए चुनौती बने 25 हजार रुपये के इनामी कैदी लवकुश मिश्रा को आखिरकार पुलिस ने धर दबोचा है। इस हाई-प्रोफाइल मामले में फरारी के बाद तीन पुलिस कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया था, जिसके बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर कैदी को पकड़ने के लिए तीन विशेष टीमों का गठन किया गया था।

एसओजी, सर्विलांस और कोतवाली टीम का ‘शिकार’, 25 हजारी इनामी धरा गया
कैदी लवकुश मिश्रा की फरारी को पुलिस ने प्रतिष्ठा का सवाल बनाया। डीएम और एसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एसओजी, सर्विलांस और शहर कोतवाली की तीन विशेष टीमों को उसकी तलाश में लगाया। इन तीनों टीमों ने मिलकर साझा अभियान में आज इस फरार आरोपी को पकड़ने में बड़ी सफलता हासिल की। इस गिरफ्तारी की पुष्टि सीओ सिटी विनायक भोसले ने की है।

लापरवाही पर पहले ही गिरी थी गाज, अब टीम को मिला प्रशस्ति पत्र
लवकुश मिश्रा के कोर्ट परिसर से भाग जाने के मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में तीन पुलिस कर्मचारियों को पहले ही निलंबित कर दिया गया था। अब जब आरोपी पकड़ा गया है, तो पुलिस प्रशासन ने इस कामयाबी हासिल करने वाली संयुक्त टीम के हौसले को बढ़ाने के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया है। इस गिरफ्तारी को पुलिस प्रशासन की बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें