सीतापुर : गोबर उठा रहे किसान पर गिरी आकाशीय बिजली, हाथ-पैर झुलसे, हालत स्थिर

सीतापुर। पिसावां थाना क्षेत्र के हंसनापुर गांव में रविवार सुबह आकाशीय बिजली गिरने से एक बुजुर्ग किसान झुलस गया। घटना उस समय हुई जब किसान विशुन पाल अपने खेत में भैंसों के बीच गोबर उठा रहे थे। अचानक तेज गर्जना और चमक के साथ आकाशीय बिजली उनके पास आ गिरी, जिससे उनका बांया हाथ और पैर झुलस गया।

परिजन तत्काल 108 एम्बुलेंस की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिसावां लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर सर्वेश कुमार व फार्मासिस्ट अवनीश कुमार सिंह ने प्राथमिक इलाज कर उन्हें भर्ती कर लिया। डॉक्टरों के मुताबिक बुजुर्ग की हालत फिलहाल स्थिर है।

विशुन पाल खेत में झोपड़ी बनाकर रहते हैं और वहीं अपने मवेशियों को भी रखते हैं। जिस समय यह घटना हुई, उनके दोनों तरफ भैंसें बंधी थीं। सौभाग्यवश किसी भी पशु को कोई नुकसान नहीं हुआ।

गौरतलब है कि शनिवार की रात से ही क्षेत्र में रुक-रुक कर बारिश हो रही थी और बिजली की तेज गर्जना भी हो रही थी, जो रविवार सुबह तक जारी रही।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत