
- छूला घाट पर पक्के पुल के लिए संघर्ष समिति ने भरी हुंकार
Sidhauli, Sitapur : सिधौली तहसील क्षेत्र के अंतर्गत गोमती नदी के छूला घाट पर पक्के पुल के निर्माण की मांग एक बार फिर तेज हो गई है। छूला घाट पुल निर्माण संघर्ष समिति की ओर से आयोजित बैठक में शासन-प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताते हुए शीघ्र पुल निर्माण की मांग उठाई गई। ग्रामीणों ने शुक्रवार को उपजिलाधिकारी सिधौली से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया।
ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से यह मांग लंबित है, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं हो सकी। पुल न होने के कारण गोंदलामऊ, खेरवा, नरायनपुर, गौरिया, मढिया, पारा, तौकलपुर, रसूलपुर, बहेरवा, खालेकोढ़वा, नगेखेड़ा, पकरा, श्यामदासपुर और कोरौंध सहित सैकड़ों गांवों के लोगों को प्रतिदिन नाव के सहारे गोमती नदी पार करनी पड़ती है। बरसात के मौसम में यह सफर बेहद जोखिम भरा हो जाता है। ग्रामीणों ने बताया कि पुल के अभाव में उन्हें कई किलोमीटर का अतिरिक्त चक्कर लगाकर आवागमन करना पड़ता है, जिससे समय और धन दोनों की बर्बादी होती है।
छूला घाट पर पक्का पुल बनने से सीतापुर और हरदोई जिलों के बीच की दूरी कम होगी और क्षेत्र में व्यापारिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। संघर्ष समिति के सदस्यों का कहना है कि यह पुल आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं के लिए अत्यंत आवश्यक है। समय पर अस्पताल न पहुंच पाने के कारण कई बार गंभीर मरीजों की जान खतरे में पड़ जाती है। पुल निर्माण से यह समस्या दूर हो सकेगी।
इस मौके पर संघर्ष समिति के बाली करन, सोनू कुमार विश्वकर्मा, रावत, रमेश कुमार, विजय कुमार, गोपी, परशुराम, नीरज कुमार, सौरभ कुमार, रामपाल, सर्वजीत, अनिल, जितेंद्र कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।











