Sitapur : किसानों के लिए कृषि यंत्रों पर अनुदान का अंतिम मौका

  • 29 अक्टूबर तक करें ऑनलाइन बुकिंग, ई-लॉटरी से होगा चयन

Sitapur : कृषि क्षेत्र में मशीनीकरण को बढ़ावा देने और किसानों की लागत कम करने के लिए, सीतापुर कृषि विभाग ने विभिन्न योजनाओं के तहत कृषि यंत्रों पर अनुदान (सब्सिडी) प्राप्त करने का आह्वान किया है। उप कृषि निदेशक श्रवण कुमार सिंह ने बतएाया है कि अनुदान प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन बुकिंग की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर 2025 है। किसानों से अपील की गई है कि वे अपनी आवश्यकतानुसार जल्द से जल्द बुकिंग सुनिश्चित करें।

इन प्रमुख योजनाओं के तहत मिलेगा अनुदान

किसान भाई निम्नलिखित महत्वपूर्ण योजनाओं के तहत अनुदान के लिए आवेदन कर सकते हैं। सब-मिशन ऑन एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन, कस्टम हायरिंग सेंटर, हाईटेक हब फॉर कस्टम हायरिंग, कृषि ड्रोन और अन्य एकल कृषि यंत्र, प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चरल मैकेनाइजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्रॉप रेजिड्यू (पराली प्रबंधन योजना), कस्टम हायरिंग सेंटर, फसल अवशेष प्रबंधन के लिए आवश्यक एकल कृषि यंत्र तथा कृषि यंत्र और कृषि रक्षा उपकरण शामिल है।

ऑनलाइन बुकिंग और धरोहर राशि

एप कृषि निदेशक ने बताया कि अनुदान प्राप्त करने के इच्छुक किसानों को दर्शन पोर्टल-2 के माध्यम से 29 अक्टूबर 2025 की रात्रि 12 बजे तक ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी। बुकिंग के लिए धरोहर राशि अनुदान की राशि के आधार पर तय की गई है। अनुदान की राशि₹10,001.00 से ₹1,00,000.00 तक, आवश्यक बुकिंग धनराशि ₹2,500.00 तथा ₹1,00,001.00 से अधिक ₹5,000.00 तक है।

पारदर्शिता के लिए ‘ई-लॉटरी’ सिस्टम

कृषि विभाग ने लाभार्थियों के चयन में पूर्ण पारदर्शिता बनाए रखने के लिए एक विशेष व्यवस्था की है। यदि निर्धारित समयावधि में विभागीय पोर्टल पर लक्ष्य से अधिक आवेदन प्राप्त होते हैं, तो जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित जिला स्तरीय कार्यकारी समिति के समक्ष ई-लॉटरी के माध्यम से ब्लॉकवार लक्ष्यों के सापेक्ष लाभार्थी का चयन किया जाएगा। जिन कृषकों का चयन ई-लॉटरी में नहीं हो पाएगा, उन्हें जमा की गई बुकिंग की धनराशि सुरक्षित रूप से वापस कर दी जाएगी। किसान भाइयों से आग्रह है कि वे अंतिम तिथि का इंतजार न करें और इस सरकारी सुविधा का लाभ लेने के लिए शीघ्रता से अपनी बुकिंग कराएँ। विस्तृत जानकारी के लिए किसान उप कृषि निदेशक, सीतापुर कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें