सीतापुर : कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ लैपटाप का वितरण कार्यक्रम

सीतापुर। ग्राम पंचायत को और भी मजबूत कर डिजिटल बनाने की ओर शासन ने एक और पहल की है। जिसके तहत जिले के सभी ग्राम पंचायत अधिकारियों तथा ग्राम विकास अधिकारियों में लैपटाप का वितरण किया गया है। इस कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम अनुज सिंह अध्यक्षता तथा मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा की मौजूदगी एवं जिला पंचायत राज अधिकारी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए डीएम अनुज सिंह ने कहा कि हमारे बीच में वह अधिकारी हैं जिनके कंधों पर गांव क्षेत्र की सभी जिम्मेदारी होती है। आप वह है जो सरकारी योजनाओं को अमली जामा पहनाने का कार्य करते है। उन्होंने कहा कि लैपटाप देने के पीछे शासन की मंशा है कि ग्रामीण क्षेत्र और भी डिजिटल की ओर बढे।

ग्राम विकास तथा ग्राम पंचायत अधिकारियों में वितरित किए गए लैपटाप

आप लोगों को आन लाइन कार्य करने के लिए शहर या कस्बों की ओर भागना पड़ता था लेकिन अब लैपटाप पास होने पर आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है। वहीं मौके पर ही सभी कार्य आन लाइन कर सकतंे है। उन्होंनंे कहा कि आप सभी मेहनत के साथ साथ ईमानदारी से कार्य करे। ईमानदारी का मतलब केवल पैसा ही नहीं होता, मेहनत और सहानभूति के साथ कार्य करना सबसे बड़ी ईमानदारी है। सीडीओ अक्षत वर्मा ने कहा कि लैपटाप आन लाइन कार्य करने के लिए दिए जा रहे है। इन पर हर स्थान पर आप कार्य कर सकेंगे। इससे आपका कार्य और भी आसान हो जाएगा।

जिले के 128 अधिकारियों में वितरित किए गए लैपटाप

जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि जिले भर में कुल 128 लैपटाप का वितरण किया जा रहा है। जिसमें तीन एडीओ गोंदलारमऊ, बिसवां तथा एलिया ब्लाक को दिए जा रहे हैं और शेष लैपटाप ग्राम पंचायत अधिकारी तथा ग्राम विकास अधिकारियों को दिए जा रहे है। साथ ही अच्छा कार्य करने वाली दो ग्राम पंचायतों वर्मी मिश्रिख तथा भेलावांखुर्द ब्लाक ऐलिया के प्रधानों को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिला कंस्लटेंट रीतू तिवारी, जिला परियोजना प्रबंधक शशिकांत दीक्षित समेत अनेकोें लोग मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें