
रामकोट, सीतापुर। कस्बा स्थित खालसा पेस्टिसाइड की दुकान में बुधवार रात चोरों ने लाखों की नगदी व सामान पर हाथ कर दिया। चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि थाने से महज 200 से 300 मीटर की दूरी पर स्थित खालसा पेस्टिसाइड की दुकान का शटर तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
बृहस्पतिवार तड़के स्थानीय लोगों ने दुकान का शटर खुला देखकर दुकान मालिक दलजीत सिंह को फोन द्वारा सूचित किया। पेस्टिसाइड दुकान संचालक दलजीत सिंह ने दुकान पर पहुंच कर पाया कि शटर का ताला टूटा हुआ है तथा गोलक में रखे लाखो रुपये गायब है। घटना की तुरंत दुकान संचालक ने रामकोट पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची रामकोट पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। खबर लिखे जाने तक पीड़ित ने कोई तहरीर नही दी थी।
यह भी पढ़े : बरेली : जमीन की कीमतों का खेल, पुलिस-लेखपाल की गठजोड़ से भूमाफिया हो रहे मालामाल