
- दो बड़े व्यापारिक घरों में लाखों की चोरी
- एक दवा तो दूसरा मिठाई व्यवसाई है व्यापारी
- मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम
- पीड़ित व्यापारियों ने दी तहरीर, जांच में जुटी पुलिस
सीतापुर। बिसवां कोतवाली क्षेत्र की पुलिस चौकी सांडा के सांडा कस्बे में बीती रात चोरों ने दो बड़े व्यापारिक घरों को निशाना बनाया। दोनों घरों से चोर करीब 20 लाख से अधिक के सोने, चांदी और डायमंड के जेवर के साथ नगदी चुरा ले गए। कस्बे में इतनी बड़ी चोरी की घटनाओं से सहमे ग्रामीण अब अपने घरों की सुरक्षा को लेकर आशंकित हैं।
जनपद के बड़े दवा व्यवसाइयों में शुमार शिवकुमार वर्मा के घर में बीती रात 12 बजे के बाद शातिर चोरों ने पड़ोस के खाली पड़े घर की छत से होकर घर की दूसरी मंजिल के दरवाजे को तोड़कर कमरों में घुसकर सेफ और अलमारियों के ताले तोड़कर 70 हजार की नगदी के साथ सोने, चांदी और डायमंड के करीब 12 लाख के आभूषण चुरा ले गए। रात में ही करीब 3 बजे सांडा चौकी की पुलिस को गृह स्वामी के द्वारा घटना की जानकारी दी गई।

जानकारी पाते ही चौकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई थी। वहीं दवा व्यवसायी के घर के ठीक सामने स्थित मिठाई कारोबारी मुन्नालाल पुत्र माता प्रसाद के घर में छत के रास्ते से जीने में लगे चौनल के ताले को तोड़कर घर में घुसकर चोरों ने अलमारी और बक्सों के लॉक तोड़ डालें और उनमें रखे 2 लाख रुपए की नगदी के साथ सोने,चांदी के जेवर कीमत करीब 8 लाख चुरा ले गए। सुबह 6 बजे गृह स्वामी के जागने पर घर में हुई चोरी की घटना की जानकारी हुई। सांडा चौकी पुलिस को मिठाई कारोबारी मुन्नालाल के द्वारा घटना की जानकारी देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की गई है।
सांडा कस्बे में भोर होते ही ग्रामीणों को जब इतनी बड़ी चोरी की घटनाओं की जानकारी हुई तो बड़ी संख्या में लोग घटना स्थल पर जमा होने लगे। वही अब ग्रामीण इतने सुरक्षित घरों में चोरी हो जाने के बाद अपने घरों की सुरक्षा को लेकर काफी डरे हुए हैं।