सीतापुर : घर में घुसकर नकदी जेवर समेत लाखों की चोरी

बिसवां, सीतापुर। बेखौफ चोरों नें घर में घुसकर कमरे में रखी नकदी सहित लाखों के जेवर चोरी कर लिए वारदात बिसवां कोतवाली क्षेत्र के ग्राम टिकरा मे हुई। बता दें कि पीड़ित नरेंद्र कुमार वर्मा के घर में चोर छत के रास्ते घर में दाखिल होकर अंदर कमरे का ताला तोड़ने के बाद बक्से में रखे जेवर सहित नकदी को चोरी कर लिया।

पीड़ित नरेंद्र कुमार वर्मा ने कोतवाली में दी गई तहरीर में कहा है कि चोरों ने दो किलो चांदी के सिक्के, एक जोड़ी सोने का झाला और दो सोने की मुहर सहित एक मंगलसूत्र, सात जोड़ी चांदी की पायल और चार सोने की अंगूठी भी चोरी हुई। चोर एक सोने की चौन, 8 जोड़ी बिछिया, एक चांदी की करधनी, एक सोने का बुंदा और एक चांदी का खड़ूवा भी चोरी कर ले गए। साथ ही 26 हजार रुपये की नकदी भी चोरी हो गई।

घटना का पता सुबह तब चला जब गृहस्वामी नरेंद्र कुमार वर्मा लघुशंका के लिए उठे। उन्होंने तुरंत कोतवाली में शिकायत दर्ज करा दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। प्रभारी निरीक्षक मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया तहरीर मिली है अभियोग पंजीकृत कराया जा रहा है।

यह भी पढ़े : New GST Rules : जीएसटी में बदलाव के बाद पीएम मोदी ने लिखा संदेश, कहा- ‘आम लोगों के लिए ये राहत वाला कदम’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें