
सकरन देहात, सीतापुर: विकास खंड सकरन की ग्राम पंचायत सेमरा कला में नल मरम्मत व रिबोर के नाम पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के आरोप सामने आए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव की मिलीभगत से लाखों रुपये खर्च दर्शाने के बावजूद मरम्मत का काम नहीं हुआ। हालत यह है कि पेयजल के लिए लोगों को दूर-दूर भटकना पड़ रहा है।
ग्रामीणों के अनुसार पंचायत में अनेक नल लंबे समय से खराब पड़े हैं। इनमें बैजनाथ गौतम, सोमबारी लोनिया, हर्नाम यादव, ओमप्रकाश पाल, गोविंद पाल, रामगोपाल पाल, हाशिम, खां के यहां लगे नल हैंडपंप तथा आंगनवाड़ी केंद्र का हैंडपंप शामिल हैं। आरोप है कि मरम्मत और रिबोर के नाम पर भुगतान तो निकाल लिया गया, पर जमीनी स्तर पर कोई सुधार नहीं दिखता।
सामुदायिक शौचालय ‘जंगल’ बना, महीनों से बंद
इधर स्वच्छ भारत मिशन के तहत लाखों की लागत से बना सामुदायिक शौचालय भी उपेक्षा का शिकार है। ग्रामीण बताते हैं कि शौचालय कई महीनों से बंद पड़ा है और उसके आसपास का परिसर घनी झाड़ियों में बदल गया है। मजबूरन लोगों को खुले में शौच जाने को विवश होना पड़ रहा है, जिससे स्वास्थ्य और स्वच्छता पर गंभीर खतरा मंडरा रहा है।
इस संबंध में जब खंड विकास अधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की गई, तो फोन नहीं लग सका। ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द कार्यवाही नहीं हुई तो वे सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे।
ये भी पढ़ें: कासगंज : 22 घंटे की लगातार बारिश में भरभराकर गिरा जर्जर मकान, मलबे में दबने से गृहस्वामी की मौत
बहराइच : खाद माफियाओं पर कस्टम की सर्जिकल स्ट्राइक, बोलेरो पिकअप सीज