Sitapur : लहरपुर को जल्द मिलेगी महिला अस्पताल की सौगात

Sitapur : लहरपुर में लंबे समय से महिला अस्पताल की मांग अब पूरी होने की दिशा में बढ़ रही है। नगर पालिका चेयरमैन हाजी जावेद अहमद ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ पुराने अस्पताल परिसर का निरीक्षण कर अस्पताल निर्माण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का आश्वासन दिलाया।

निरीक्षण में क्या हुआ?
सोमवार को चेयरमैन हाजी जावेद अहमद ने मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेश कुमार को बुलाकर मोहल्ला बागवानी टोला स्थित पुराने अस्पताल का निरीक्षण करवाया। वहीं, मंगलवार को अवर अभियंता राजेश कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुँचे और स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों ने भरोसा दिया कि महिला अस्पताल की स्थापना का काम जल्द ही शुरू किया जाएगा।

महिलाओं को मिलेगी बेहतर सुविधा
चेयरमैन हाजी जावेद अहमद ने कहा कि माताओं और बहनों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है। अस्पताल बनने से क्षेत्र की महिलाओं को इलाज के लिए दूरदराज नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने आश्वासन दिया कि यह परियोजना शीघ्र ही मूर्त रूप लेगी और लहरपुर को एक नई सौगात मिलेगी।

जनप्रतिनिधियों और गणमान्य लोगों की मौजूदगी
निरीक्षण के दौरान नगर के कई सम्मानित लोग भी मौजूद रहे। इनमें अब्दुल्लाह बशीर, समीर राईन, कबीर खान और नफीस खान प्रमुख रूप से शामिल थे।

ये भी पढ़ें: नेपाल में बिगड़े हालात के मद्देनजर यूपी के सीमावर्ती जिलों में हाईअलर्ट,  हेल्पलाइन नंबर जारी

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में सेना ने टीटीपी कमांडर अलीमुल को मार गिराया, 8,000 से ज्यादा आतंकी अभी भी मौजूद

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें