Sitapur: दहेज में कार ना मिलने पर मार डालने का आरोप

Sitapur: शादी के चार महीने बाद ही दहेज में कार की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को मार सीएचसी में छोड़कर ससुरालीजन फरार हो गए। सीएचसी पहुंचे मृतका के भाई ने पति, सास-सदरपुर, देवर व उसकी पत्नी व दो ननद समेत छह लोगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देकर दहेज की मांग पूरी न होने पर बहन को मार डालने का आरोप लगाया है। सीएचसी पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरू की।
महमूदाबाद के बनेहरा बीरबल के रमेश चंद्र ने अपनी बेटी सीमा यादव (23) की शादी सात मार्च को पुरवारेवान के शोभित सिंह पुत्र अंबर यादव से की थी।

शादी में पांच लाख की नकदी समेत 10 लाख का दहेज दिया था। शादी के दौरान ही कार की मांग को लेकर ससुरालीजन ने हंगामा किया था किंतु नाते-रिश्तेदारों की मध्यस्थता के बाद बारात विदा हो गई थी। मृतका के भाई हरिश्चंद्र ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही कार न मिलने का ताना मारते हुए सीमा के साथ मारपीट करते थे। बीती सात जुलाई को ही मायके से सीमा को विदा कराकर ससुरालीजन लेकर गए हैं। शनिवार की शाम सीमा ने पिता रमेश चंद्र को फोन कर रोते हुए फोन कर बताया था कि ससुरालीजन उसके साथ मारपीट करते हैं और रात में जान से मार डालने की योजना बना रहे हैं। पिता रमेश चंद्र शनिवार की शाम गए थे और समझा-बुझाकर वापस आ गए थे।

रविवार की सुबह सूचना मिली कि उसकी बहन गंभीर रूप से चोटिल है, सीएचसी आ जाओ। हरिश्चंद्र के मुताबिक सीएचसी पहुंचने पर उसे बहन मृत अवस्था में मिली। चिकित्सक ने बताया कि ससुरालीजन मृत अवस्था में ही सीमा को लेकर यहां आए थे, सर और चेहरे पर चोंट के निशान हैं। सीमा के शव को सीएचसी में छोड़कर ससुरालीजन फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। कोतवाल अनिल सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, मामले की जांच कराई जा रही है।

ये भी पढ़ें:

IIM कोलकाता रेप पीड़िता के पिता बोले- दुष्कर्म नहीं हुआ, पुलिस जबरन दरिंदगी की बात कह रही..
https://bhaskardigital.com/iim-kolkata-rape-victims-father-said-rape-did-not-happen-police-is-forcibly/

ईरान ने उड़ाई ट्रंप की नींद! सीक्रेट बातचीत लीक, ईरानी अधिकारी बोले- ‘अमेरिकी हमले में कुछ भी नुकसान नहीं हुआ’
https://bhaskardigital.com/iran-has-disturbed-trump-sleep-secret-talks-leaked-america/

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दो साल पहले 6 करोड़ का बना पुल हुआ जमींदोज जलभराव बना बच्चों की पढ़ाई में बाधा संगीता बिजलानी की बर्थडे पार्टी में पहुंचे अर्जुन बिजली 3 घंटे ही आ रही… मंत्री बोले- बोलो जय सिया राम बद्रीनाथ मंदिर गेट पर फोटो को लेकर श्रद्धालुओं में भिड़ंत