सीतापुर : नगर पालिका खैराबाद ने छेड़ा स्वच्छता अभियान, अधिशासी अधिकारी की पहल पर हुआ सघन फॉगिंग और दवा छिड़काव

खैराबाद, सीतापुर। वर्षा ऋतु के बाद मच्छरों के बढ़ते प्रकोप और मौसमी बीमारियों (जैसे डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया) की रोकथाम के उद्देश्य से नगर पालिका परिषद खैराबाद ने नगर में सघन स्वच्छता एवं फॉगिंग अभियान चलाया है।

नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी (EO) प्रेम शंकर गुप्ता के निर्देश एवं मार्गदर्शन में, यह विशेष अभियान चलाया गया जिसके तहत पूरे नगर क्षेत्र में मच्छर नाशक दवा का छिड़काव सुनिश्चित किया गया।

​हर मोहल्ले की नालियों पर विशेष ध्यान

​अभियान के दौरान, कार्य दल ने नगर खैराबाद के प्रत्येक मोहल्ले की गलियों और मुख्य नालियों पर विशेष ध्यान केंद्रित किया। नालियाँ मच्छरों के लार्वा के प्रजनन स्थल होते हैं, इसलिए वहाँ दवा का प्रभावी छिड़काव किया गया ताकि मच्छर जनित खतरे को जड़ से समाप्त किया जा सके।
​अधिशासी अधिकारी श्री प्रेम शंकर गुप्ता ने बताया कि जन स्वास्थ्य सुरक्षा नगर पालिका की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, “हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि हमारे नागरिक सुरक्षित रहें। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और हम नागरिकों से भी अपील करते हैं कि वे अपने घरों के आस-पास जलजमाव न होने दें और स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें।”

​अभियान में शामिल रहे अधिकारी एवं कर्मचारी

​इस महत्वपूर्ण स्वच्छता पहल को सफल बनाने में नगर पालिका के कर्मचारी अनुज विश्वकर्मा, फैय्याज अली, साहिल, सचिन कुमार सहित सफाई एवं खाद्य निरीक्षक मनोज राणा की सक्रिय भागीदारी रही।
​यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब मौसमी बीमारियों के मामले बढ़ रहे हैं, जिससे स्थानीय नागरिकों में स्वास्थ्य सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।

यह भी पढ़े : लखनऊ : अवैध गोदाम में लगी आग, पास के हॉस्टल में फंसीं 15 लड़कियों का रेस्क्यू, एक मजदूर झुलसा

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें