
सिंधौली, सीतापुर। कसमंडा ब्लाक की बीआरसी में शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
बता दें कि मंगलवार को दिनांक 02/09/2025 को बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेशानुसार भिन्न भिन्न श्रेणियों में 12 शिक्षकों को बेसिक शिक्षा विभाग में उनके द्वारा किए जा रहे निरंतर प्रयासों के लिए शिक्षक सम्मान समारोह 2025 का बीआरसी परिसर में आयोजन किया गया।
विकास क्षेत्र कसमंडा से 12/694 बराबर 1.5% शिक्षको को सम्मानित किया गया। काजल द्विवेदी,प्रभारी प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय बलोइया, कसमंडा, सीतापुर यू डायस कोड 09240607701 का चयन करने हेतु सम्मानित खण्ड शिक्षा अधिकारी अजय गुप्त मौर्य, समस्त एआरपी, शिक्षक संकुल, विद्यालय के समस्त परिवार और अपने शुभचिंतकों और परिवार जनों का बहुत बड़ा योगदान रहा। बताते हुए सभी को धन्यवाद व्यक्त किया।
यह भी पढ़े : महिला पत्रकार के सवाल पर कांग्रेस विधायक ने कहा- ‘हम आपकी डिलीवरी कहीं और करवाएंगे…’