
- पुलिस व नेताओं के काफी समझाने के बाद माने परिजन
- अंतिम संस्कार के दौरान भारी संख्या में मौजूद रही पुलिस
नैमिषारण्य-सीतापुर। पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई हत्याकांड प्रकरण में आज मृतक पत्रकार के आवास पर दोपहर को हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी न होने को लेकर काफी देर चले घटनाक्रम व प्रशासन द्वारा मान-मनौवल के बाद पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी का रविवार को नैमिषारण्य के बरगदिया घाट पुल स्थित श्मशान घाट पर नम आंखों के बीच अंतिम संस्कार किया गया। मृतक को मुखाग्नि उनके पिता महेंद्र कुमार बाजपेई ने दी। रविवार सुबह परिजनों व स्थानीय लोगों द्वारा सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन की तैयारी थी।
प्रदर्शन की भनक लगते ही मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया। मौके पर मामला बिगड़ते देख क्षेत्रीय विधायक शशांक त्रिवेदी व जिला प्रशासन के अधिकारियों ने परिजनों से लिखित मांगपत्र लिया साथ ही राघवेंद्र की पत्नी द्वारा पुलिस को एक तहरीर भी दी गई। प्रशासनिक अधिकारियों ने मान-मनौवल करते हुए कड़ी कार्यवाही व मदद का आश्वासन दिया। इस दौरान एडीएम नीतीश सिंह, विधायक शशांक त्रिवेदी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
महोली तहसील के संवाददाता राघवेंद्र हत्याकांड में उनके परिजन हत्यारों को ना पकडे जाने पर भड़क उठे और शव को हाईवे पर रखकर जाम लगाने की बात कह कर शव को घर से बाहर निकालने लगे। मामले को पेचीदा होते देख पुलिस के हाथ पांव फूल उठे। वहां मौजूद पुलिस ने किसी तरह से खुशामद बरामद करके परिजनों को मनाया और शव को लेकर फिर से घर के अंदर ले गए। इस मौके पर वहां भारी संख्या में पुलिस के साथ-साथ भाजपा के नेता तथा विधायक भी मौजूद रहे।
वहीं काफी समझाने के बाद परिजन शव का दाह करने को तैयारर हुए और नैमिषारण्य ले जाकर दाह संस्कार किया। मामले की नजाकत को देखते हुए उसे शांत करने के लिए भारी संख्या में कई थानों की पुलिस फोर्स लगाई गई थी। यही नहीं वहां पर भाजपा के विधायक तथा कई कार्यकर्ता और अधिकारी मौजूद रहे। वहीं काफी समझाने के बाद परिजन शव का दाह करने को तैयार हुए और नैमिषारण्य ले जाकर दाह संस्कार किया। जहां पर उनके पिता ने दी।