
सीतापुर। शनिवार को महोली से सीतापुर बाइक से आ रहे महोली से दैनिक जागरण पत्रकार साथी राघवेंद्र बाजपेयी की सरेराह दिनदहाड़े गोली मारकर हुई हत्या से दुःखी पत्रकारों ने जिले भर में प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपा। पत्रकार संघ तंबौर ने हाथों में काली पट्टी बांधकर विरोध जताते हुए शोकसभा कर दुःख व्यक्त किया गया। पत्रकारों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की। इसके बाद मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन थाना प्रभारी राकेश सिंह को सौंपा।
इस मौके पर शोक सभा के बाद पत्रकार संघ अध्यक्ष महेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव ने कहा कि भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों की इस करतूत की कायरता पूर्ण घटना का शीघ्र अनावरण किया जाय। साथ ही पीड़ित परिवार को एक करोड़ आर्थिक मुआवजा सहित परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए। भविष्य में सरकार पत्रकारों की सुरक्षा हेतु कड़ा कानून बनाते हेतु इच्छुक पत्रकारों को प्राथमिकता के आधार पर शस्त्र लाइसेंस दिये जायें। इस मौके पर सौरभ द्विवेदी, खालिद मंसूरी, अखिलेश मिश्र, रेहान खान हाशिम गौरी, नंदकिशोर नाग, खुर्शीद गौरी, लल्लन कादरी, मौलाना अशफाक, खालिद गौरी, पी0 के0 दीक्षित, अमित सिंह, अंकित सिंह सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे।
वहीं महमूदाबाद में पत्रकार रमेश वाजपेयी ‘विरल’ की अगुवाई में तहसील क्षेत्र के सभी पत्रकार साथियों के साथ स्थानीय रामकुंड चौराहे के निकट से तहसील तक विरोध मार्च निकाल कर उपजिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया। अवध पत्रकार संघ महमूदाबाद, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के सभी पदाधिकारियों ने नारेबाजी करते हुए तहसील तक विरोध मार्च किया। ज्ञापन कार्यक्रम में पत्रकार एकता जिंदाबाद व राघवेंद्र के हत्यारों को फांसी दो के नारे लगे। तहसील परिसर में उपस्थित सभी पत्रकार साथियों ने 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी।
विरोध मार्च में पत्रकार श्रीश रस्तोगी, राजकुमार जैन, सुधीर श्रीवास्तव, इरफान मंसूरी, धीरेंद्र मिश्र, दिलीप वाजपेयी, दीपक गुप्त, सईद अहमद, अनुज जैन, आयुष जैन, अर्पित शुक्ल, आञ्जनेय वाजपेयी, अमित वाजपेयी अनुज वर्मा, सुनीता गौतम, अंजू सिंह, आरिफ खान, अमृतांशु मिश्र, विष्णु पोरवाल, नवनीत पांडेय, धीरज नाग, सुनील वर्मा, जियाउल हक, गगन मिश्र, चक्र सुदर्शन पांडेय, अखिलेश कुमार, पंकज वर्मा, कुलदीप रावत, धर्मेंद्र कुमार, लक्ष्मी गुप्ता, सूरज विश्वकर्मा, सुरेंद्र कुमार सहित सभी साथी मौजूद रहे। वहीं जिला मुख्यालय पर भी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। वहीं तहसील बिसवां, लहरपुर, सिधौली, मिश्रिख, हरगांव आदि स्थानों पर भी पत्रकारों ने विरोध प्रदर्शन किया। कहीं कहीं कैंडिल मार्च निकाले गए।