
Gondlamau, Sitapur : संदना थाना क्षेत्र में चोरों का आतंक जारी है। गंगापुर गांव में चोरों ने एक घर की दीवार में नकब लगाकर लाखों के जेवरात और नकदी चुरा ली। घटना बीती रात की है।
मोतीलाल के घर में चोर पीछे की दीवार से घुसे। उन्होंने सोने की झुमकी, झाला, नाक की बेसर, मांग टीका, पांच लॉकेट की सोने की माला और पायल समेत कई कीमती सामान चुरा लिए। चोरों की आहट सुनकर मोतीलाल की पत्नी शिवदेवी जाग गईं। उन्होंने आवाज लगाई तो चोरों ने उन पर तीन बार ईंट से हमला किया। छत पर होने के कारण शिवदेवी बच गईं।
इससे पहले मोहकमगंज और कोरौना गांव में भी चोरियां हुई थीं, जिनका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। सुबह जागने पर परिवार को चोरी का पता चला। उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
संदना थाना प्रभारी अरविंद कुमार कटिया ने बताया कि पुलिस टीम ने मौके का निरीक्षण किया है। मामले की जांच की जा रही है।