Sitapur : सियार का आतंक, घर में घुसकर मां बाप और बच्चे को नोंचकर किया घायल

Sitapur : बिसवां कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भूलभुलिया, मजरा जलालपुर में एक खूंखार सियार ने घर में घुसकर सो रहे एक परिवार पर हमला कर दिया। इस हमले में एक 5 वर्षीय मासूम बच्चे सहित उसके माता-पिता भी गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और लोग झुंड बनाकर लाठी-डंडे लेकर बाहर निकल रहे हैं।

रात में घर में घुसा जानवर
यह घटना देर रात तब हुई, जब लक्ष्मण अपने परिवार के साथ घर में सो रहे थे। अचानक एक खूंखार सियार ने उनके 5 साल के बेटे शिव पर हमला कर दिया। बच्चे की चीख सुनकर उसकी मां कृष्णा देवी और पिता लक्ष्मण तुरंत जाग गए। उन्होंने अपने बच्चे को बचाने की कोशिश की, लेकिन खूंखार जानवर ने उन दोनों को भी नोंचकर घायल कर दिया।

पीड़ित लक्ष्मण के अनुसार, हमला करने वाला जानवर एक सियार था। इस घटना के बाद गांव में डर का माहौल है। लोग अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं और झुंड बनाकर खेतों की ओर जा रहे हैं ताकि किसी और पर हमला न हो।

वन विभाग कर रहा है कार्रवाई
घटना की सूचना मिलने पर वन विभाग हरकत में आया। वन क्षेत्राधिकारी अहमद कमाल सिद्दीकी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वन टीम को मौके पर भेज दिया गया है। टीम पूरे मामले की जांच कर रही है और आवश्यक कार्रवाई कर रही है ताकि ऐसे किसी भी जानवर को पकड़कर आबादी वाले इलाके से दूर किया जा सके।

ये भी पढ़ें: Sitapur : गोमती नदी में डूबे दो युवक, तलाश जारी

प्रधानमंत्री का अरुणाचल और त्रिपुरा दौरा कल, तवांग में अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर की रखेंगे आधारशिला

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें