सीतापुर : छह माह में ही ढह गई इंटरलॉकिंग सड़क, निर्माण कार्य पूरा भी नही हुआ कि बारिश ने खोल दी पोल

सीतापुर। जिले के विकास खण्ड खैराबाद की ग्राम पंचायत करियामऊ के मजरा पिपरी में शिव कुमार वर्मा के मकान के पास से बडे कुँआ तक सड़क निर्माण का कार्य पूरा भी नही हो पाया और लगाई इंटरलांकिग नींव के किनारे से ढह गई। महज तीन की बरसात में ही बनाई गई सड़क कई जगह से धंस गयी है। यही नहीं सड़क के दोनों तरफ भरी जाने वाली नींव भी कई जगह धंस कर बैठ गई है।

पिपरी गांव के कई ग्रामीणों ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि बिना मानक कार्य कराये जा रहे है जिससे सड़क की हालत देखने से ही उसके गुणवत्ता का पता चल रहा है। ना बालू, ना गिट्टी और ना ही गुणवत्ता वाले मसाला का प्रयोग हो रहा है। लगाया जाने वाला मसाला बेहद घटिया है। जिससे सड़क पहली बरसात भी नहीं झेल पाई और कई स्थानों पर नींव के किनारे बैठ गई है।

क्या कहते हैं डीपीआरओ?

वहीं जब इस विषय में जिला पंचायत राज अधिकारी निरीशचंद्र साहू से वार्ता की गई तो उन्होंने कहा कि सड़क अगर गुणवत्ताहीन बनी है तो मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी तथा दोषियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई होगी।

सड़क पर स्थित खंभा हटाने की मांग

इसी सड़क पर करीब आधा दर्जन बिजली के खंभा भी लगे है। जिससे लोगांें को बड़े वाहन निकालने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि जब सड़क नहीं बनी थी उससे पूर्व में बिजली के खंभा लगे थे और बिना सोचे समझो ही सड़क का निर्माण करा दिया गया। जिससे पदयात्रियों को तो तकलीफ नहीं होती है लेकिन जब बड़े वाहन निकलते है तो खंभे से टकरा जाने का भय बना रहता है। अगर किसी दिन कोई वाहन खंभा से टकरा गया तो कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है। विद्युत विभाग से कई बार खंभा हटाने को कहा गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।

यह भी पढ़े : Barabanki : श्रीरामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी में लाठी चार्ज मामले में दरोगा और सिपाही निलंबित

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें