
Sitapur : जनपद में लूट, चोरी और धोखाधड़ी जैसी घटनाओं में शामिल अपराधियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में, SOG टीम और थाना सिधौली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने ATM कार्ड बदलकर धोखाधड़ी करने वाले एक शातिर अंतर्जपदीय गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। 80 ATM कार्ड, ₹12,000 नकद और कार बरामद गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से कुल 80 विभिन्न बैंकों के ATM कार्ड, ₹12,000 नकद और घटना में इस्तेमाल की गई एक डिजायर कार (जिस पर बदली हुई नंबर प्लेट लगी थी) बरामद हुई है।
गिरफ्तार अभियुक्त और उनका अपराध करने का तरीका
अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी के निकट पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी सिधौली के नेतृत्व में हुई कार्रवाई में, निम्नलिखित चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है:
आशीष पाल (निवासी- उन्नाव)
अजय मिश्रा (निवासी- रायबरेली)
सूरज सिंह उर्फ छोटू (निवासी- उन्नाव)
हिमांशु राव (निवासी- उन्नाव)
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे चारों मिलकर गाड़ी से घूमते थे और ATM बूथ पर लोगों को बहकाकर उनका कार्ड बदल लेते थे। गिरोह का एक सदस्य बाहर से निगरानी करता था, जबकि दूसरा बदली हुई नंबर प्लेट वाली गाड़ी में भागने की तैयारी में ड्राइवर सीट पर बैठा रहता था। कार्ड बदलने के बाद वे दूसरे ATM से रुपये निकालते या खरीदारी करते थे।
सीतापुर सहित कई जिलों में वारदातों को दिया अंजाम
अभियुक्तों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उन्होंने सीतापुर के अलावा लखनऊ, बहराइच, उन्नाव और कानपुर में भी कई लोगों के साथ इस तरह की धोखाधड़ी की है।
सीतापुर में दर्ज प्रमुख मामले:
25.09.2025: मिश्रित रोड स्थित SBI ATM से कार्ड बदलकर एक्सिस बैंक ATM से ₹33,000 निकाले। कस्बा बिसवां: ICICI बैंक के ATM से कार्ड बदलकर एक व्यक्ति के खाते से ₹1,48,000 की धोखाधड़ी की। गिरफ्तार अभियुक्त सूरज सिंह उर्फ छोटू एक शातिर एवं अभ्यस्त अपराधी है, जिसके खिलाफ पूर्व में भी धोखाधड़ी, चोरी, नकबजनी और गैंगेस्टर एक्ट जैसे गंभीर अपराधों में लखनऊ, बहराइच, उन्नाव और कानपुर में कई मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस ने इन घटनाओं के संबंध में थाना सिधौली और बिसवां में सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज किए हैं। सभी अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने निर्देश दिया है कि जनपद में अपराधियों के खिलाफ यह प्रभावी कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।












