
- सीएमओ ने किया सीएचसी रेउसा व रामपुर मथुरा का निरीक्षण
- अनुपस्थित कर्मचारियों के वेतन रोकने के निर्देश
- गंदगी देख जताई नाराजगी, दिए दिशा निर्देश
- बाहर से दवा व जांच की शिकायत पर दी चेतावनी
रेउसा-सीतापुर। मंगलवार को दोपहर लगभग 12.30 बजे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुरेश कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रेउसा का निरीक्षण किया। इस दौरान मरीज व तिमारदार अपनी-अपनी शिकायतें विभिन्न समस्याओं को लेकर करते हुए दिखे।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान दवा वितरण कक्ष, कोल्ड यूनिट कक्ष, डॉक्टर स्टाफ उपस्थिति रजिस्टर को खोलकर देखा जिसमें डॉक्टर आर बी सिंह, डॉ अनंत मिश्रा सहित चीफ फार्मासिस्ट संदीप बाजपेई व जीसी त्रिपाठी उपस्थित दिखाई पड़े। कई स्वास्थ्य कर्मी स्टाफ अनुपस्थित पाए गए। अस्पताल में टूटे-फूटे बोर्ड की फोटो मोबाइल में खींच खींची व गंदगी देख नाराजगी जताई।
इस दौरान दयावती निवासी मितानपुरवा का प्रसव रविवार को सीएससी पर ही हुआ था जिनका प्रसव सही तरीके से न होने का आरोप लगाते हुए 108 एम्बुलेंस से अस्पताल लेकर पहुंचा जहां उसे मरीज को ले जाने के लिए एक स्टेचर तक भी नसीब नहीं हुआ। जिस पर उसका पति गोदी में उठाकर अस्पताल लेकर पहुंचा। इसके बाद उन्होंने रामपुर मथुरा सीएचसी का निरीक्षण किया। वहां पर भी गंदगी मिली जिस पर अधीक्षक को कड़े दिशा निर्देश दिए। वहीं अस्पताल में डिलीवरी की प्रगति कम पाई गई जिस पर सीएमओ ने नाराजगी जाहिर की।
इस बारे में जब सीएमओ डा. सुरेश कुमार से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि रेउसा में जो कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए हैं उन सभी के वेतन रोकने के निर्देश दिए गए है। बाहर की दवाइयां तथा जांच ना लिखे जाए ऐसा आदेश दिया गया है। अधीक्षक के मौके पर ना मिलने पर नाराजगी जाहिर की। ज बवह आए तब उन्हें साफ सफाई के निर्देश दिए गए। साथ ही जिन लोगों ने शिकायतें की है ज बवह लिखकर देंगे तो अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।