Sitapur : दिल दहलाने वाली वारदात पति ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पत्नी की पीट-पीटकर की हत्या

Hargaon, Sitapur : हरगांव थाना क्षेत्र के ग्राम सुर्जीपारा मोड़ पर शनिवार देर रात घरेलू विवाद ने एक भयावह रूप ले लिया, जब एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार, मृतका सुमन देवी 36 वर्ष, जो एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता थीं, अपने पति संदीप पुत्र बेंचेलाल के साथ सुर्जीपारा मोड़, मोहल्ला रामपुर बरौरा में रहती थीं। सुमन मूल रूप से ग्राम बेनीवाइजपुर की निवासी थीं।

क्या है पूरा मामला बताया गया कि शनिवार रात को खाना खाने के दौरान पति-पत्नी संदीप और सुमन के बीच किसी बात को लेकर तीखी बहस हुई, जो जल्द ही हिंसक मारपीट में बदल गई। आरोप है कि पति संदीप ने अपने भाइयों जगरूप, अनिल और रिश्तेदार विक्रम पुत्र प्रहलाद के साथ मिलकर सुमन पर लोहे की रॉड, बेलचा (फावड़ा) और स्टूल से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में सुमन देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। गंभीर अवस्था में उन्होंने अपने पिता रामासरे (निवासी ग्राम नकुरी कला) को फोन पर घटना की जानकारी दी। पिता तुरंत मौके पर पहुँचे और घायल सुमन को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले गए, जहाँ डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पुलिस कार्रवाई और साक्ष्य संकलन घटना की सूचना मिलते ही हरगांव थाना पुलिस मौके पर पहुँची। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पिता रामासरे की तहरीर पर पुलिस ने पति संदीप समेत चार नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए फील्ड यूनिट ने भी मौके पर पहुँचकर आवश्यक साक्ष्य (सबूत) जुटाए हैं। पुलिस ने मुख्य आरोपी पति संदीप को हिरासत में ले लिया है, जबकि अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं। घरेलू विवाद में हुई इस निर्मम हत्या से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें