Sitapur : दैनिक भास्कर की खबर का असर, बीडीओ मछरेहटा ने ग्राम पंचायत काकोरी के जिम्मेदारों को जारी किया नोटिस

  • दैनिक भास्कर ने भ्रष्टाचार की आंकठा में डूबी ग्राम पंचायत काकोरी नामक शीर्षक से खबर का प्रकाशन किया था
  • ग्राम विकास अधिकारी, तकनीकी सहायक, ग्राम रोजगार सेवक तथा पंचायत सहायक को जारी हुई नोटिस
  • दो नोटिसों का नहीं दिया जबाब तो तीसरी भी की जारी

Sitapur : दैनिक भास्कर खबर का असर, बीडीओ मछरेहटा ने ग्राम पंचायत काकोरी के जिम्मेदारों को जारी किया नोटिस। दैनिक भास्कर समाचार पत्र में खबर प्रकाशन के बाद हरकत में आए मछरेहटा विकासखंड के खंड विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत काकोरी के जिम्मेदारों को नोटिस जारी की है। खंड विकास अधिकारी ने ग्राम पंचायत काकोरी के ग्राम विकास अधिकारी, तकनीकी सहायक, ग्राम रोजगार सेवक तथा पंचायत सहायक को नोटिस जारी की है। वहीं पूर्व में जारी की गई नोटिसों का कोई जबाब ना देने पर खंड विकास अधिकारी ने फिर तीसरी नोटिस जारी की है।

आपको बताते चलें कि दैनिक भास्कर ने बीते दिनों विकासखंड मछरेहटा की ग्राम पंचायत काकोरी में हुए भ्रष्टाचार की शपथ पत्र पर रवि सिंह निवासी काकोरी द्वारा की गई शिकायत पर भ्रष्टाचार की आंकठा में डूबी ग्राम पंचायत काकोरी नामक शीर्षक से खबर का प्रकाशन किया था। जिसके बाद खंड विकास अधिकारी हरकत में आए और उन्होंने तीसरी नोटिस भी जारी कर दी।

खंड विकास अधिकारी राजेश तिवारी ने बताया कि विभागीय नियमावली के तहत ग्राम पंचायत काकोरी के ग्राम विकास अधिकारी, तकनीकी सहायक, ग्राम रोजगार सेवक तथा पंचायत सहायक को पूर्व में दो बार नोटिस जारी की गई थी लेकिन उन्होंने जबाब नहीं दिया अब तीसरी नोटिस भी जारी कर दी गई है अगर इस बार भी जबाब नहीं दियसा गया तो उनके विरूद्ध विभागीय नियमावली के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें