
सीतापुर। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर त्योहारों को देखते हुए चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान में बड़ी सफलता मिली है। थाना मछरेहटा पुलिस टीम ने बिना लाइसेंस अवैध रूप से पटाखे बनाने के आरोप में एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से करीब दो लाख रुपये कीमत की 2.5 क्विंटल (250 किलोग्राम) अवैध विस्फोटक सामग्री और पटाखे बनाने का सामान बरामद किया है।
अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी दुर्गेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी मिश्रित श्री आलोक प्रसाद के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए, मछरेहटा पुलिस ने नसीर पुत्र बुद्धा (उम्र करीब 22 वर्ष, निवासी ग्राम बनियामऊ, थाना मछरेहटा) को सूरजपुर बाजार मजरा तिवारीपुर से गिरफ्तार किया।
बरामदगी में भारी मात्रा में विस्फोटक पदार्थ और तैयार पटाखे शामिल हैं। जिसमें लगभग 40 किलो पीला पदार्थ पाउडर, 1 किलो सफेद पदार्थ पाउडर, 1 किलो बारूद, और 1 किलो कोयला मिक्स बारूद। कुल 8200 अदद महताब (4200), अलग-अलग रंग के महताब (4000), 600 अदद बड़ा सिंगाड़ा पटाका, और 25 पैकेट छोटा सिंगाड़ा पटाका।
लगभग 1100 अदद पटाखा जलाने वाली बाती, महताब के 7 बण्डल खाली कागज के खोखे, गत्ते के कटे टुकड़े, तथा पटाखे बनाने में उपयोग होने वाले उपकरण जैसे तराजू, 1 किलो बाट, लोहे का सांचा, गोंद, रेत, सूतली, कोयले का बुरादा आदि।
बरामदगी के संबंध में थाना मछरेहटा पर अभियुक्त के खिलाफ मु0अ0सं0 269/25 धारा 5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
यह भी पढ़े : सीतापुर के महोली में ‘ऑपरेशन टाइगर’ जारी, बाघ, बाघिन के बाद अब एक और शावक पिंजरे में कैद