
- खौफ के साए में रसूलपुर, बड़े पुलिस अफसर ने ग्राउंड जीरो पर डाला डेरा
- बदमाशों की अब खैर नहीं, आईजी ने दिए जल्द खुलासे के सख्त निर्देश
Talgaon,Sitapur : जिले के तालगांव में हुई दुस्साहसिक डकैती के बाद अब पुलिस महकमा पूरी तरह एक्शन मोड में आ गया है। सगे भाइयों को बंधक बनाकर लाखों की लूट करने वाले बेखौफ बदमाशों की शामत आने वाली है, क्योंकि खुद आईजी लखनऊ किरन एस जमीन पर उतरीं और सीधे घटनास्थल रसूलपुर पहुंचीं। वारदात के 24 घंटे बाद आईजी ने मौके पर पहुंचकर न केवल हालात का जायजा लिया, बल्कि पीड़ित परिवार के जख्मों पर मरहम लगाते हुए उन्हें इंसाफ का पुख्ता भरोसा भी दिलाया।
पीड़ितों से सीधी बात और सुरक्षा का वादा
आईजी किरन एस ने रसूलपुर पहुंचकर उस घर का चप्पा-चप्पा देखा, जहां बदमाशों ने तांडव मचाया था। उन्होंने पीड़ित भाइयों बंटी वर्मा और पुष्कर वर्मा से एकांत में लंबी बातचीत की और घटना के हर पहलू को बारीकी से समझा। डरे-सहमे परिजनों के बीच बैठकर आईजी ने उन्हें ढांढस बंधाया और आश्वस्त किया कि खाकी उनके साथ खड़ी है।
दैनिक भास्कर से खास बातचीत के दौरान आईजी ने स्पष्ट किया कि इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक चाक-चौबंद किया जाएगा, ताकि भविष्य में ऐसी हिमाकत कोई न कर सके।
टीमें सक्रिय, अब लुटेरों की उलटी गिनती शुरू
मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों और एसओजी टीम को आईजी ने कड़े तेवर दिखाते हुए दिशा-निर्देश जारी किए। उन्होंने साफ कहा कि इस सनसनीखेज वारदात का अनावरण पुलिस की प्राथमिकता है और बहुत जल्द बदमाश सलाखों के पीछे होंगे। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल को तकनीक और मुखबिर तंत्र का आक्रामक इस्तेमाल करने के निर्देश दिए गए हैं। आईजी के इस दौरे ने अपराधियों में खौफ और आम जनता में विश्वास पैदा करने का काम किया है।










