
- ई-रिक्शा चालकों का चार्जर उठा ले जाने पर पावर हाउस पहुंचे विधायक
- विधायक ने जमकर लगाई विद्युत कर्मचारियों को फटकार
Reusa-Sitapur : बम्भनावा पावर हाउस में तैनात एसडीओ पवन कुमार गौतम के द्वारा क्षेत्र में गरीब लोगों से अवैध वसूली का प्रकरण सामने आया जिसमें बिल जमा होने के बावजूद बैटरी रिक्शा चालकों के चार्जर उठा ले गये। 5000 रूपया की रिश्वत की मांगने का आरोप ई-रिक्षा चालकों ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर लगाया। इस प्रकरण पर सेवता विधायक ज्ञान तिवारी के संज्ञान में आने के बाद पावर हाउस पर जाकर सभी लोगों के चार्जर दिलवाए।
मौके पर एसडीओ पवन कुमार नहीं मिले। जिस पर विधायक ने कहा कि यह योगी सरकार है इसमें भ्रष्टाचार के लिए कोई भी स्थान नहीं है। विधायक ज्ञान तिवारी ने नाराजगी जाहिर करते हुए कर्मचारियों को बताया यह योगी मोदी की सरकार है भ्रष्टाचारी नहीं चलेगी अगर कनेक्शन न होने की स्थिति में अवैध रूप से ई रिक्शा चार्ज करता है तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाइए लेकिन अगर कोई ग्रामीण का कनेक्शन है और चार्ज करता है बिल जमा कर रहा है समय से तो उसको परेशान ना किया जाए। उन्होंने जेई बिजली विभाग से कहा की गरीबों के पैर में चप्पल नहीं है अगर इसे रिश्वत का पैसा खाओगे तो कोढ़ी हो जाओगे।