कांवड़ यात्रा तथा बकरीद को लेकर की बैठक
सीतापुर। जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत विभिन्न समुदाय के धर्मगुरूओं के साथ बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने एक-एक करके सभी धर्मगुरूओं की समस्याओं का सुना एवं उनकी समस्याओं के निस्तारण का आश्वासन भी दिया। उन्होंने कहा कि आगामी त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाये जायें। शांति को बनाये रखना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है, आप सभी लोग सहयोग अपेक्षित है। पानी, बिजली, मार्ग आदि समस्याओं का निराकरण किया जायेगा।
कांवड़ समितियों का हो गठन-डीएम
उन्होंने कहा कि नाली व नालों की निरन्तर साफ-सफाई चल रही है, यदि कोई समस्या आती है तो उस समस्या से अवगत करायें। कॉवड़ समितियों का गठन ज्यादा से ज्यादा किया जाये ताकि यदि कोई समस्या उत्पन्न होती है तो स्थितियों को सम्भाला जा सकता है। बकरीद के त्योहार में साफ-सफाई की व्यवस्था का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जायेगा। सीतापुर का नाम हमेशा सभी का बनाये रखना है। किसी प्रकार की यदि कोई अफवाह फैलाता है तो उस पर बिल्कुल भी ध्यान न दें, उससे हम लोगों को अवगत करायें, उसको संज्ञान में लेते हुये अफवाह फैलाने वाले के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।
सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहारों को मनायें-एसपी
पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान ने कहा कि आगामी त्योहारों पर सभी का सहयोग अपेक्षित है। सीतापुर जनपद में किसी भी त्योहारों में अप्रिय स्थिति नही आयी है, इससे सीतापुर का नाम जाना जाता है। आपसी सहयोग से सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहारों को मनायें। उन्होंने कहा कि आप लोगों की जो भी समस्याएं है उनका निस्तारण किया जायेगा। कुर्बानी के दिन मलबे को उठाने हेतु नगर पालिका से गाडि़यां आयेगी, निरन्तर साफ-सफाई करायी जायेगी। उन्होंने कहा कि प्रतिबन्धित पशुओं की कुर्बानी बिल्कुल भी न की जाये और इसके लिये आप लोगों को सभी से अपील करनी है। श्रावण मास के समय डी0जे0 की आवाज को नियंत्रित रखना है, जिससे किसी को भी परेशानी न हो तथा डी0जे0 पर अच्छे भजन के गाने ही बजाये जायें, इस पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। आप लोगों के सहयोग के लिये पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती रहेगी।
नशे के विरूद्ध अभियान को रैली किया रवाना
इससे पूर्व जिलाधिकारी अनुज सिंह व पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चन्द्रभान ने कलेक्ट्रेट परिसर से नशा मुक्त भारत अभियान एक युद्ध नशे के विरूद्ध नशे से आजादी, नशे को कहें ना की जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी राम भरत तिवारी, उपजिलाधिकारी सदर गौरव रंजन श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी सदर, सहित विभिन्न क्षेत्रों से आये धर्मगुरू उपस्थित रहे।