सीतापुर: शादी के एक माह बाद पति-पत्नी ने की आत्महत्या, कमरे में लटके मिले दोनों के शव

लहरपुर-सीतापुर। कोतवाली इलाके लहरपुर के अंतर्गत नगर चौकी क्षेत्र के मोहल्ला बेहटी में संदिग्ध परिस्थितियों के चलते पति-पत्नी ने बंद कमरे में अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं परिजनों में कोहराम मच गया।

बताते चलें कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुलेमानपुर निवासी आशीष पुत्र संजय कुमार उम्र 23 नैंशी पत्नी आशीष उम्र 22 निवासिनी दरियापुर ने बीते एक माह पूर्व क्षेत्र के ग्राम ताहपुर स्थित जंगलीनाथ मंदिर में लव मैरिज की थी जिसके बाद सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था।

आशीष अपने अन्य भाइयों के साथ बीते 7 वर्ष से नगर के मोहल्ला बेहटी स्थित पानी की टंकी के पास रहता था। वहीं शनिवार की सुबह जब उनके कमरे का दरवाजा ना खुला तो परिजनों द्वारा उन्हें जगाया गया दरवाजा न खुलने पर चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई।

प्राप्त सूचना के आधार पर मौके पर पहुचे पुलिस क्षेत्राधिकारी सुशील कुमार यादव, कोतवाल विजयेन्द्र सिंह, नगर चौकी प्रभारी विजय शंकर पांडेय, केसरीगंज चौकी प्रभारी मनोज गुप्ता सहित फारेंसिक टीम जांच जुटी हैं।

पुलिस ने परिजनों से प्राप्त तहरीर के आधार पर दोनों शवो को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा। वहीं लेखपाल पवन यादव भी मौके पर मौजूद रहे। फिलहाल कोतवाली पुलिस व फॉरेंसिक टीम पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई