सीतापुर: पत्नी की मौत के सदमे में पति ने भी तोड़ा दम, दंपत्ति का एक साथ अंतिम संस्कार

सीतापुर: महमूदाबाद थाना क्षेत्र के सिरौलीपुरवा गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। गांव में पति-पत्नी की मौत से पूरे परिवार और क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

सिरौलीपुरवा गांव निवासी गुरुपाल की पत्नी कलावती पिछले कुछ समय से बीमार चल रही थीं। एक सप्ताह पूर्व उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गई, जिसके बाद परिजन उन्हें इलाज के लिए लखनऊ के एक निजी अस्पताल लेकर गए। इलाज के दौरान मंगलवार तड़के करीब 3 बजे कलावती का निधन हो गया।

सुबह लगभग 9 बजे परिजन उनका शव लेकर गांव पहुंचे, तो घर पर मातम छा गया। पत्नी का शव देखते ही गुरुपाल बेसुध होकर विलाप करने लगे। शोक और आघात से उनकी हालत अचानक बिगड़ गई। परिजनों ने संभालने की कोशिश की, लेकिन गहरे सदमे को वह सहन नहीं कर सके और कुछ ही देर बाद उनकी भी मृत्यु हो गई।

पत्नी और पति के शव को एक साथ अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया। यह दृश्य उपस्थित हर किसी को रुला गया। परिजनों के मुताबिक, गुरुपाल पहले से ही बीमार थे और ऊपर से पत्नी का वियोग वह सहन नहीं कर पाए।

मृतक दंपत्ति के दो बेटे हैं। बड़े बेटे रवींद्र की शादी हो चुकी है और उनके तीन बच्चे भी हैं। छोटे बेटे रजनीश की अभी शादी नहीं हुई है। अचानक हुए इस दोहरे निधन ने पूरे परिवार को गहरे दुख में डाल दिया।

गांव में चर्चा है कि यह घटना पति-पत्नी के गहरे रिश्ते और भावनात्मक जुड़ाव की मिसाल है, जिसने सभी को झकझोर दिया।

ये भी पढ़ें: बहराइच: खुटेहना की सहकारी समिति बदहाल, मरम्मत की मांग

बहराइच: सड़क की उपेक्षा से सड़क हादसों का खतरा, ग्रामीणों ने प्रशासन से की शिकायत

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें