सीतापुर: गन्ने के खेत में लगी भीषण आग, कई बीघा फसल जलकर राख, किसानों को हुआ लाखों का नुकसान

इमलिया सुल्तानपुर/सीतापुर। इमलिया सुल्तानपुर इलाके में अज्ञात कारणों से लगी आग से कई बीघा गन्ना जलकर राख हो गया। आग को देखकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग को बुझाने की कोशिश की तब तक कई बीघा गन्ना जलकर राख हो गया।

इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में शनिवार को अज्ञात कारणों से गन्ने के खेत में आग लग गई। आग की लपटों को उठाता देख ग्रामीण भागकर खेतों की तरफ पहुंचे लेकिन आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। ग्रामीणों ने आग को बुझाने की काफी कोशिश की लेकिन तब तक आग से कई बीघे गन्ने की फसल जलकर राख हो गई।

जिसमें संतोष कुमार, राकेश कुमार, मुकेश कुमार, उमेश कुमार पुत्रगण मन्नू लाल निवासी कैमहरा का करीब 10 बीघा, सतीश पुत्र उमाशंकर निवासी कैमहरा का करीब 4 बीघा, जयकरण पुत्र नरेंद्र निवासी कैमहरा का करीब 5 बीघा, पप्पू सिंह पुत्र लखपति निवासी उदयपुर का करीब 8 बीघा, सरस्वती पत्नी बृजेश निवासिनी उदयपुर का करीब 6 बीघा समेत अन्य कई लोगों का गन्ना जलकर बर्बाद हो गया। सूचना पर पीआरवी 112 की टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों के द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई लेकिन वह मौके पर नहीं पहुंच सकी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर रूम पर चलो नहीं तो नौकरी छोड़ : नर्सिंग ऑफिसर की पिटाई