
सीतापुर। 3 सितंबर को मुख्य विकास अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या और जिला विकास अधिकारी द्वारा जनपद के विकास खण्ड ऐलिया के ग्राम-देवगनपुर और ग्राम-इमलिया सुल्तानपुर में कृषक विकास वर्मा और रोहित सिंह के खेतों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान, उद्यान विभाग द्वारा स्थापित ड्रिप सिंचाई संयंत्र से सब्जी की खेती और औद्यानिक फसलों जैसे ड्रैगन फ्रूट, केला आदि की व्यवस्था का अवलोकन किया गया।
जिला उद्यान अधिकारी ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजनान्तर्गत, कृषकों को कम लागत में गुणवत्तापूर्ण अधिक उत्पादन, रोगमुक्त फसल, सिंचाई की लागत में कमी, खरपतवार नियंत्रण और पानी में उर्वरक मिलाकर फसल को पोषक तत्व प्रदान करने जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस योजना के तहत, जनपद में कुल 2012 हेक्टेयर क्षेत्र में ड्रिप सिंचाई, स्प्रिंकलर, फौव्वारा व टपक सिंचाई प्रणाली के लिए अनुदान दिया जाएगा।
अधिकारियों ने बताया कि, पहले आओ पहले पाओ के आधार पर, लघु, सीमांत किसानों को 90 प्रतिशत और सामान्य किसानों को 80 प्रतिशत अनुदान पर पोर्टेबल स्प्रिंकलर, ड्रिप, मिनी स्प्रिंकलर और रेनगन जैसी सिंचाई उपकरण उपलब्ध कराए जाएंगे। इससे भूगर्भ जल की बचत होगी और फसलों की उत्पादकता बढ़ेगी।
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि, जनपद में उद्यान विभाग से संचालित योजनाओं का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि अधिक से अधिक कृषकों को इन सुविधाओं का लाभ मिल सके।
यह भी पढ़े : विजयवाड़ा से बेंगलुरु जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट से टकराया पक्षी, रद्द हुई उड़ान