सीतापुर : नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा, बस की टक्कर से दो बाइक सवार युवकों की मौत, एक गंभीर

सीतापुर : अटरिया थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया।जयपालपुर के पास नेशनल हाईवे पर परिवहन विभाग की बस और मोटरसाइकिल की जोरदार भिड़ंत में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

लखनऊ से सीतापुर जा रहे थे तीनों युवक

प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक लखनऊ से सीतापुर की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे अटरिया थाना क्षेत्र के जयपालपुर के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रही परिवहन विभाग की बस ने उनकी बाइक को तेज रफ्तार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार सड़क पर दूर जा गिरे।

मौके पर ही दो युवकों ने तोड़ा दम

हादसे में अमित पुत्र कैलाश नाथ, निवासी ग्राम लहूरिवान, थाना अटरिया तथा राहुल पुत्र सर्वेश, निवासी बजगहनी, थाना घुंघटेर, जिला बाराबंकी की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दोनों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।

एक युवक गंभीर रूप से घायल

वहीं बाइक पर सवार तीसरा युवक तनिस पुत्र गोविंद गुप्ता, निवासी ग्राम लहूरिवान, थाना अटरिया गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही अटरिया थाना प्रभारी राकेश गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल युवक को तत्काल एंबुलेंस से प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।

पुलिस ने संभाला मोर्चा, शव भेजे पोस्टमार्टम के लिए

पुलिस ने दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर यातायात को सुचारु कराया और मृतकों के परिजनों को सूचना दी। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
यह हादसा एक बार फिर नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार और लापरवाही की भयावह तस्वीर पेश करता है, जिसने दो परिवारों की खुशियां छीन लीं और एक युवक को जिंदगी-मौत से जूझने पर मजबूर कर दिया।

यह भी पढ़े : भाजपा अध्यक्ष पंकज चौधरी : सपा की पीडीए पारिवारिक दल का एलायंस, भाजपा में जमीनी कार्यकर्ता मेरे लिए सर्वोपरि

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें